भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश barabanki – भूलेख नक्शा बाराबंकी

नमस्कार दोस्तो क्या आप bhulekh naksha के बारे मे जानने चाहते है अगर आपको किसी भी कारण से जानने की जरूरत पड़ रही है तो आप इस Article ko बहुत ध्यान देकर पढे। ताकि ये Article आपके लिए उपयोगी हो सके।

आज के इस लेख में Barabanki bhulekh Naksha के बारे में लिखने वाले हैं जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है लोगों को भूलेख नक्शा जानने की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है

जिससे उनको दुकानों में जाकर पता करना पड़ता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Barabanki भूलेख नक्शे का उल्लेख करेंगे ।

भू नक्शा बाराबंकी | Bhu Naksha kaise dekhe

  • उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा दो पोर्टल लांच किए गए हैं
  • अब हम भू नक्शा देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।
  • यूपी भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट पर जिला, तहसील
  • , ग्राम पंचायत व जमीन का खसरा नंबर दर्ज करके ऑनलाइन कैसे Barabanki Bhunaksha देखा जाता है।
  • इस संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी जा रही है।
  • आप दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें
  • शजरा रिपोर्ट के रूप में अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड करें।
  • यह प्रक्रिया आप मोबाइल पर भी फॉलो कर सकते हैं। तो चलिए ऑफिशल वेबसाइट पर चलते हैं।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।यहां पर जिला, तहसील, ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
  • जमीन का खसरा नंबर दर्ज करें।Plot Info पर दी गई
  • जानकारी को सर्च करें।
  • Map Report पर क्लिक करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें औरShow PDF पर क्लिक करें।
  • यहां आपको शजरा रिपोर्ट के रूप में रेखांकित मानचित्र दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

भूलेख खतौनी क्या है?

  • जमीनी दस्तावेज को online उपलब्ध करवाकर किसानों का काफी समय बचाया गया है।
  • अब कोई भी किसान को अपनी जमीन की जानकारी online प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के यहां चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा online उपलब्ध करवाई गई
  • भूलेख खतौनी में किसान और जमीन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है
  • जमीन खातेदार का नाम
  • जमीन का क्षेत्रफल भाग संख्या
  • जमीन का खाता खसरा व गाटा संख्या
  • जमीन पर ready स्थिति online देख सकते हैं।

डाउनलोड खतौनी को प्रमाणित कैसे करवाएं?

  • उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ऑफिशल पोर्टल पर उपलब्ध खतौनी को डाउनलोड करने के बाद ग्राम पटवारी/लेखपाल तथा तहसील स्तर पर भू राजस्व अधिकारियों से प्रमाणित करवाया जा सकता है।
  • ग्राम का कोड जानने के लिए राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने के menue में click करें
  • अपना जनपद चुनें
  • अपनी तहसील चनू
  • चुनी हुई तहसील के ग्रामो की लिस्ट में ग्राम के नाम के साथ ग्राम का code देख सकते है |

FAQs off barabnki

भूलेख का वेबसाइट क्या है

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो Upbhulekh.gov.in पर भूलेख देख सकते हैं

बाराबंकी के सभी जिलों की तहसीलों में भूलेख नक्शा मौजूद है या नहीं

जी हां बाराबंकी के सभी जिलों की तहसीलों में भूलेख नक्शा मौजूद है

दोस्तों अब किसी को दुकान जाने की जरूरत नहीं है अगर आप अपना बाराबंकी भूलेख देखना चाहते हैं तो अपने फोन पर लैपटॉप पर कंप्यूटर पर बड़े आसानी से देख सकते हैं देखने के लिए हमने आपको farmula बताए हैं इन फॉर्मूलों के माध्यम से आप अपना बाराबंकी भूलेख नक्शा बड़ी आसानी से जा सकते हैं

Leave a Comment