गेंदा फूल की जानकारी 2024 | Marigold Flower Information In Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी जानेगे  Marigold flower in Hindi , Marigold in Hindi , Genda flower in Hindi, Information about Marigold flower in Hindi के बारे यदि आप जाने के लिए इच्छुक है तो आप निचे Marigold flower in Hindi के बारे में जान सकते है?

Information about Marigold flower in Hindi 

फूलों को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। यही वजह है कि पूजा पाठ से लेकर सभी धार्मिक अनुष्ठानों में फूल का इस्तेमाल किया जाता है।

सुंदरता और सुगंध से भरपूर फूलों का पूजा पाठ में इस्तेमाल से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है। कहा जाता है कि जिस घर में फूल होते हैं, वहां नकारात्मक ऊर्जा कभी नहीं भटक पाती है।

इन्हीं फूलों में एक है गेंदे का फूल। अक्सर आपने देखा होगा कि पूजा या तीज-त्योहारों पर सबसे अधिक गेंदे के फूल का उपयोग किया जाता है।

पीला और केसरिया रंग लिए बेहद खूबसूरत दिखने वाला ये फूल हर देवी-देवता को प्रिय है।

ऐसे में चलिए जानते हैं कि पूजा पाठ में गेंदे के फूल इतने महत्वपूर्ण क्यों माने जाते हैं…

Marigold Flower को कैसे उगाए

  • इस फूल को गाना बहुत ही ज्यादा आसान है
  • इसके लिए आपको सबसे पहले फूल के बीजों को इकट्ठा कर लेना है
  • और इकट्ठा करने के लिए आपको कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि इसके बीज के फूल के अंदर ही होते हैं
  • जो फूल पूरी तरह से सूख जाए उनको ले और उसको अच्छी तरह से छील ले
  • उसके बाद आप जैसा स्थान पर इसे उगाना चाहते हैं
  • वहां पर आपको अच्छी तरह से खोद लेना है और फिर उसके बाद वहां पर उसके बीज को डाल दें
  • और वहां पर पानी डालकर अच्छी तरह से उसे बराबर कर दे।
  • उसके बाद वह फूल धीरे-धीरे उठना शुरू हो जाएगा
  • और आपको उसका देखरेख करना पड़ेगा। उसके बाद जब वह 5 से 6 इंच के हो जाएं तब उनको निकालकर
  • उस आसान पर लगाए जहां पर आप उसको लगाना चाहते हैं।
  • उसके बाद उसकी देखरेख करें और जब वह अच्छी तरह से बड़े हो जाएंगे तब उनमें फूल लगना शुरू हो जाएगा।
  • इसमें आपको यह ध्यान रखना है कि इसके पत्ते को कीड़े ना खाने पाए और आपको उसमें गोबर की खाद जो प्राकृतिक तरीके से बनती है
  • जानवरों के गोबर से उसका उपयोग करें जिससे उसको अधिक पोषण मिलेगा।
  • जब यह फूल पूर्ण विकसित हो जाएंगे अर्थात इसके फूल 45 दिनों के अंदर आना शुरू कर देंगे।
  • हिंदू धर्म के समुदाय के लोगों में गेंदे का फूल अत्यधिक उपयोग किया जाता है
  • जब भी किसी शुभ कार्य के लिए सजावट की जाती है
  • तब वहां पर गेंदे का फूल इस्तेमाल किया जाता है
  • और भगवान की पूजा अर्चना में भी गेंदे का फूल बहुत अधिक इस्तेमाल होता है।
  • भगवान के ऊपर चढ़ाए जाने वाले मालाओं में भी गेंदे का उपयोग होता है।

Desh me marigold ka mahatva

  • वर्तमान समय में शादी विवाह में भी गेंदे के फूल की सजावटे होती हैं
  • और किसी भी बाग बगीचे को सुंदर दिखाने के लिए गेंदे का फूल का इस्तेमाल किया जाता है
  • क्योंकि यह बहुत ही सुंदर लगते हैं
  • जब एक साथ रहते हैं
  • तो।यह फूल हमारे भारत देश में बहुत ज्यादा उपयोगी है
  • और इस फूल को बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है
  • इसलिए बहुत सारे किसान इस फूल की खेती करते हैं
  • और इसका व्यापार भी किया जाता है
  • क्योंकि इस फूल की मांग बाजारों में बहुत ज्यादा है।
  • जैसे हम अपनी भाषा में इस फूल को गेंदे का फूल कह रहे हैं
  • उसी तरह हमारा भारत देश की गुजराती और मारवाड़ी भाषा में इस फूल को अलग नामों से जाना जाता है
  • गुजराती भाषा में यह फूल गलगोटा नाम से जाना जाता है
  • और मारवाड़ी भाषा में इसे हंजारी गजरा के नाम से जाना जाता है।

Phoolon के बारे में

  • यह फूल विभिन्न रंगों में पाया जाता है
  • इस फूल का रंग पीला नारंगी और मेहरून रंग का भी होता है।
  • यह फूल ठंडी के मौसम में उगते हैं
  • अर्थात गेंदे का फूल ठंडी के मौसम में फूलता है और यह पूरी ठंडी के मौसम में रहता है
  • लेकिन इस फूल में अधिक खुशबू नहीं होती यह बहुत ही तीखी गंध छोड़ता है।
  • कोलकाता मद्रास दिल्ली मुंबई बेंगलुरु 19857 टन गेंदे के फूल का उत्पाद होता है।
  • इन स्थानों पर सबसे अधिक गेंदे का फूल गाया जाता है और उसका व्यापार किया जाता है।
  • गेंदे का फूल अमेरिका में पुर्तगालियों द्वारा खोजा गया था वह 16वीं शताब्दी का समय था।
  • जहा उन स्थानों पर इस फूल का उपयोग धार्मिक स्थलों एवं कार्यों में तथा हर्बल दवाओं में भी उपयोग किया जाता था।
  • उसके बाद इस फूल को स्पेनिशो द्वारा इस पर लाया गया और
  • वहीं से इस फूल के बीज का व्यापार पूरे यूरोप में किया जाने लगा
  • जिस वजह से पूरे यूरोप में यह फूल फैल गया।
  • स्पेन ही वह स्थान है
  • जहां पर इस फूल को मैरिज गोल्ड के नाम से जाना जाने लगा
  • और फिर समय बीतने के साथ-साथ इस फूल का नाम मेरीगोल्ड पड़ गया।
  • गेंदे का फूल का उपयोग औषधियों के रूप में भी किया जाता है।
  • अगर आपके कानों में दर्द है
  • तो आप गेंदे के पत्तियों का रस निकालकर कानों में
  • डालने से दर्द में तुरंत राहत प्रदान होता है।
  • गेंदे का फूल त्वचा के रोग के लिए भी बहुत कारगर साबित होता है
  • क्योंकि त्वचा की सूजन के लिए जिन दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है
  • उन दवाइयों में गेंदे का फूल इस्तेमाल किया जाता है।
  • यदि आप गेंदे का फूल अपने घरों के आंगन में लगाते हैं
  • तो इससे आपके घर में किसी भी व्यक्ति को मलेरिया
  • जैसी बीमारी नहीं होगी क्योंकि यह सभी व्यक्तियों को दूर भगा देता है
  • और आपका परिवार मलेरिया जैसी बीमारी से बच जाएगा।

सारांश

इस पोस्ट में Marigold flower Information in Hindi के बारे में हिंदी में जाना और यदि आपको पसंदआया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और Marigold flower Information in Hindi के बारे में जानकारी सभी लोगो तक पहुंच सके धन्यवाद्!

Leave a Comment