Sharad Pawar biography Hindi – शरद पवार के कितने बच्चे हैं शरद पवार की उम्र कितनी है शरद पवार मोबाइल नंबर।

नमस्कार दोस्तों क्या आप शरद पवार को जानते हैं शरद जी काफी लोग जानते हैं क्योंकि यह महाराष्ट्र के नेताओं से एक हैं यह बहुत प्रसिद्ध है

आपको पता होगा कि इन्होंने अपने जीवन में काफी लोगों की मदद की है और राजनीति में उनका बहुत ही अच्छा व्यवहार रहा है शरद पवार महाराष्ट्र के प्रमुख नेताओं में से एक हैं ।

वे भारत के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में रक्षामंत्री व कृषि मंत्री रहे हैं। वे महाराष्ट्र राज्य के 3 बार मुख्यमंत्री रहे हैं। वे भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं ।

Sharad ji ka janm – शरद जी का जन्म कब हुआ ?

प्यारे साथियों शरद जी का जन्म कब और कहां हुआ था और किस परिवार में हुआ था और इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

जन्म तिथि 12 दिसंबर 1940
गांव का नाम पुणे के बारामती गांव में हुआ
भाई बहनकुल 11 भाई बहन
माता पिता का नामगोविंदराव पवार और माता का नाम शारदाबाई पवार
तालिका

Sharad Pawar Ji ka privar

पिता का नाम गोविंदराव पवार
माता का नाम शारदाबाई पवार
भाई का नाम प्रताप गोविंदराव पवार
अन्‍य बहन का नाम सरोज पाटिल एवं
उम्र82 साल (2022 में)
पत्‍नी का नाम सुलक्षणा सावंती
बेटीसुप्रिया
कॉलेज का नामबृहन महाराष्‍ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे विश्‍वविद्यालय
तालिका

घर का पता और पहचान

राशि धनुराशि से
संपत्ति32.16 करोड़ रूपये (2014 मे)
शादी की तारीख 1 अगस्‍त 1967
चुनाव क्षेत्रमाढा
राजनीतिक दल राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
ओबीसी पेशाराजनीतिज्ञ
भारतीय धर्म हिन्‍दू जाति
बालो का रंग काला एवं सफेद
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्‍दू
जातिओबीसी
पेशाराजनीतिज्ञ
राजनीतिक दलराष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
पुरस्कार 2017 में पद्म विभूषण
सर्जरी मौखिक अप्रैल 2004
2021 पित्‍ताशय की सर्जरी
सुप्रिया जन्म30 जून 1969
पवार चेयरमैन 2005 से 2008 तक बीसीसीआई
आईसीसी प्रेसिडेंट2010 आईसीसी प्रेसिडेंट
1984लोकसभा का चुनाव
तालिका

शरद पवार जी का परिवार

  • शरद जी का जन्म 12 दिसम्बर 1940 को को श्री गोविन्द पवार जी के घर पर हुआ था।
  • इनके पिता केनाल सहकारी सोसायटी के सेक्टरी थे
  • कुछ दिनों बाद वो बारा मति सहकारी बैंक पर व्यवस्थापक का पद मिला
  • शारदा बाई पवार पुणे जिला लोकल बोर्ड की शिक्षा समिती की प्रमुख बनी
  • संसद सुप्रिया ये पवार जी की बेटी है
  • ये लोकसभा में संसद है
  • इनकी बेटी की पति का नाम सदानंद है
  • इनके पति बिजनेस मेन है
  • शरदजी के माता पिता गन्ना सहकारी समिति से जुड़ेथे।
  • उन्होने बारामती पर कॉपरेटिव सुगर मिल्स भी स्थापित की थी।
  • शरद जी के चार भाई और एक बहन है।
  • जिसमें सबसे बड़े भाई का नाम अप्‍पासाहेब है,
  • दूसरे नंबर के भाई का नाम अनंतराव है
  • तीसरे नंबर पर शरद पवार स्‍वयं हैं।
  • इसके अलावा चौथे नंबर पर उनके सबसे छोटे भाई प्रताप राव हैं।
  • शरद पवार की इकलौती बहन का नाम सरोज पाटिल है।

शरद पवार द्धारा जीते गए पुरस्‍कार [Sharad Pawar Awards]

  • भारत की तत्‍कालीन राष्‍ट्र‍पति श्रीमती प्रतिभा देवसिंह पाटिल से उत्‍कृष्‍ट सांसद पुरस्‍कार,
  • 2003लॉरेंस टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, साउथफील्‍ड, मिशिगन, डेट्रॉइट, यूएसए ने उन्‍हें मानविकी में डॉक्‍टरेट की मानद उपाधि से सम्‍मानित किया।
  • शरद पवार पर प्रकाशित पुस्‍तक ‘फास्‍ट फॉरवर्ड’ शरद पवार द्धारा दिए गए
  • भाषणों के संग्रह वाली एक पुस्‍तक का विमोचन भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्धारा 2008 में किया गया था।

शरद पवार कैंसर [Sharad Pawar Cancer]

  • 1999 में, पवार को गुटखा चबाने की आदत के कारण मुंह के कैंसर का पता चला था,
  • अप्रैल 2004 में उनकी मौखिक सर्जरी हुई थी।
  • मार्च 2021 में, उन्‍होंने अपनी पित्‍ताशय की थैली की समस्‍या के लिए सर्जरी करवाई।

शरद पवार से जुड़े विवाद और आलोचना [Sharad Pawar Controvercy]

  • शरद पवार का नाम अब्‍दुल करीम तेलगी ने छह सौ अरब रूपये स्‍टांप पेपर घोटालें
  • में एक नार्को विश्‍लेषण में नाम शामिल किया था
  • जिसे विभिन्‍न भारतीय समाचार चैनलों द्धारा कैप्‍चर किया गया था।
  • भारतीय जनता पार्टी ने 2007 में शरद पवार के इस्‍तीफे की मांग की,
  • जिसमें उन्‍होंने गेहूं आयात से संबंधित करोड़ों के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया।
  • बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने 27 अक्‍टूबर 2007 को महाराष्‍ट्र कृष्‍णा वैली डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
  • और शरद पवार, उनके भतीजे अजीत पवार और उनके दामाद सदानंद सुले के नेतृत्‍व वाले संगठनों को भी विशेष विशेषाधिकार
  • प्रदान करने के कारणों का हवाला देते हुए नोटिस जारी किया।
  • कृषि उत्‍पादों की कीमतों में वृद्धि को संभालने में सक्षम नहीं होने के लिए
  • कृषि मंत्री कें रूप में पवार की अत्‍यधिक आलोचना की गई और उन पर आरोप लगाया गया।

शरद पवार का राजनीति करियर [Sharad Pawar Political Career]

  • शरद पवार एक औसत छात्र थे,
  • हालांकि वे छात्र राजनीति में काफी सक्रिय थे।
  • वाद-विवाद में उनका उत्‍साह, उनकी गतिशील बोलने की शक्ति,
  • बाहरी गतिविधियों और खेलों के आयोजन और व्‍यवस्‍था में उनका जोश उनके नेतृत्‍व गुणों के शुरूआती संकेतक थे।
  • राजनीति के क्षेत्र में उनका पहला कार्य उनकी सक्रिय भागीदारी और 1956 में गोवा लिबरेशन मूवमेंट के समर्थन में एक विरोध मार्च का संगठन था।
  • उन्‍होने बृहन महाराष्‍ट्र कॉमर्स में छात्र नेतृत्‍व का प्रतिनिधित्‍व किया और महासचिव के रूप में कार्य किया।

मुखिया

दोस्तों आपको हम बता देंगे शरद पवार नीचे दिए गए खेलों के अनुसार अध्यक्ष रह चुके हैं।

  • मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन
  • महाराष्ट्र कुश्ती एसोसिएशन
  • महाराष्ट्र कबड्डी एसोसिएशन
  • महाराष्ट्र खो-खो एसोसिएशन
  • महाराष्ट्र ओलंपिक्स एसोसिएशन
  • भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् के उपाध्यक्ष
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् के अध्यक्ष

FAQs:

शरद पवार किस लिए जाने जाते है?

शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में जाने जाते है । और यह महाराष्ट्र के तीन बार मुख्य मंत्री रह चुके है

पवार संसद के सदस्य कब से रहे?

सन 1991 से पवार जी भारतीय संसद के सदस्य रहे है

शरद पवार जी रक्षा मंत्री कब से कब तक रहे है

शरद पवार जी 1991 से 1993 तक रक्षा मंत्री रहे है

शरद पवार का जन्म कब हुआ?

शरद पवार का जन्म 12 दिसम्बर 1940 को हुआ।

शरद जी के बेटी की पति का क्या नाम है

शरद जी की बेटी के पति का नाम सदानंद है

आशा करते हैं कि आपको शरद पवार जीवनी के बारे में अपने अच्छे से जाना होगा शरद पवार जी महान नेता थे इनकी बेटी भी चर्चा पर रही है इन्होंने अपने करियर पर जी जान लगाया और जनता की सेवा करने के लिए खुद को समर्पित कर दीया आपको हमर आर्टिक कैसा लगा अच्छा लगा हो तो शेयर करे धन्यवाद

Leave a Comment