Akhilesh Yadav ji ka jivan Parichay –अखिलेश यादव जी का जीवन परिचय

आज के इस लेख में हम आपको अखिलेश यादव जी के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं आप अखिलेश यादव जी को तो अच्छी तरीके से जानते ही होंगे आपको जानने की बहुत ही उत्सुकता होगी। अखिलेश यादव जी के बारे में कौन नहीं जानना चाहता है

अखिलेश जी बड़े ही नरम स्वभाव के नेता हैं। और इनकी जान पहचान के बारे में तो कुछ कहना ही नहीं। उन्होंने गरीबों विद्यार्थियों और किसानों पर बहुत ही मदद किए हैं।

जीवन कथा

अखिलेश यादव जी का जन्म 1जुलाई 1973 में इटावा जिले के सैफई गांव में हुवा। अखिलेश जी के पिता जी का नाम मुलायम सिंह यादव था।

मुलायम जी की पहली पत्नी के पुत्र अखिलेश जी है और इनकी माता का नाम श्री मति मालती देवी था ।

इनकी दूसरी मां का नाम साधना है। और इनकी दूसरी मां के पुत्र का नाम प्रतिक यादव है।

अखिलेश यादव जी की शिक्षा

  • अखिलेश यादव की प्रारंभिक शिक्षा धौलपुर मिलिट्री स्कूल, राजस्थान से की है।
  • इसके बाद अखिलेश यादव ने मैसूर विश्वविद्यालय, मैसूर और सिडनी के विश्वविद्यालय,
  • आस्ट्रेलिया से मास्टर डिग्री सिविल पर्यावरण इंजिनियरिंग
  • और मास्टर डिग्री पर्यावरण इंजिनियरिंग में पढ़ाई की

अखिलेश यादव जी का विवाह

  • अखिलेश जी का विवाह 14 november 1999में हुआ
  • इनकी पत्नी का नाम डिम्पल यादव है
  • इनकी दो बेटियां है
  • जिनका नाम आदिति और टीना यादव है
  • इनका पूरा परिवार लखनऊ में है
  • उत्तर प्रदेश में इनका काफी नाम है
  • कुछ समय पहले ये उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री भी रहे
  • इन्होंने पांच साल तक उत्तर प्रदेश की सरकार बरकरार रखी।
  • अखिलेष यादव जी पड़े लिखे नेता है जिनकी सूझ बूझ से देश का बहुत लाभ भी हुआ है

अखिलेष जी के राजनीति की तरफ बड़ने का पहला कदम

  • सबसे पहले सन् 2000 में उपचुनाव में कन्नौज 13वीं लोकसभा क्षेत्र के सदस्य चुने गये।
  • यहीं से उनके राजनीतिक कैरियर की शुरूआत हुई।
  • इसके बाद सन् 2004 में 14वीं लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल किया।
  • 2009 में अखिलेश यादव आम चुनाव में तीसरे कार्यकाल के लिए 15वीं लोकसभा के सदस्य चुने गये।
  • 10 मार्च 2012 को अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का नेता घोषित किया गया
  • 15 मार्च 2012 को अखिलेश को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी।

मुख्य बिंदु

  • अखिलेश यादव को खेल के प्रति बहुत लगाव है।
  • वह क्रिकेट और फुटबाल को खेलना बहुत पसंद करते है।
  • वह सिडनी विश्वविद्यालय में पढ़ने के दौरान संगीत की तरफ आकर्षित हो गये
  • और उन्होनें Guns N Roses, Bryan Adams और Metallica के गाने बहुत पसंद है।
  • राजनीती के विषय के बारे में बात करे तो इनके मुख्य प्रतिद्वन्दी पहले मायावती थी
  • और अब भारतीय जनता पार्टी है।
  • इनके पसंदीदा नेता की बात करे तो उनका नाम: राम मनोहर लोहिया है।
  • अखिलेश यादव एक समाजवादी विशेषज्ञ है
  • जो कि समाज में हो रहे घटित सामाजिक मुद्दों पर अच्छे ढंग से विवेचना कर सकते है।
  • मात्र 27 वर्ष की उम्र में 2000 में यह कन्नौज के 13वीं लोकसभा में चुनाव जीतकर लोकसभा के सदस्य बनें।
  • मात्र 38 वर्ष की उम्र में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री के तोर पर शपथ ली थी।

विवाद

  • वर्ष 2013 में, अखिलेश यादव आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के कारण विवादों में रहे।
  • मुजफ्फरनगर दंगों जोकि वर्ष 2013 में हुए उस दौरान 43 लोगों की जान गयी थी।
  • इन दंगों के कारण सपा सरकार और अखिलेश यादव (मुख्यमंत्री) को काफी कुछ सहना पड़ा था।
  • वर्ष 2014 में, बॉलीवुड फिल्म “पीके” की जाली कॉपी डाउनलोड करने और देखने के जुर्म में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
  • वर्ष 2016 में, कैराना के मुद्दे पर मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर अखिलेश ने मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए,
  • मीडिया के खिलाफ अपशब्द कहे, जिससे उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
  • वर्ष 2016-2017 में अखिलेश यादव और इनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच में झड़े की बाते आ रही थी
  • समजवादी पार्टी के कार्यक्रम में एक स्टेज पर मुलायम सिंह जी के हाथ से माइक छनते हुए
  • अखिलेश यादव जी की वीडियो भी खूब वायरल हुई थी।
  • हलाकि अब पिता और पुत्र के बीच में इस तरह का कोई विवाद नजर नहीं आ रहा है।

तालिका

माता का नाममालती देवी
पिता का नाममुलायम सिंह
भाईप्रतिक यादव
बहन 2 बहन
व्यवसायराजनीति
जन्म तिथि1 जुलाई 1973
राशि कर्क
राष्ट्रीयता भारती
धर्म हिंदू
शिक्षाधौलपुर मिलिट्री स्कूल, धौलपुर, राजस्थान
जातियादव
पता सैफई, जिला इटावा, उत्तर प्रदेश
शौकफुटबॉल खेलना, क्रिकेट खेलना, संगीत सुनना, फिल्म देखना, पुस्तकें पढ़ना
विवाहतिथि1999
पत्नी का नाम डिम्पल यादव
परिबार की सूची

FAQs :

अखिलेश जी के पुत्र का क्या नाम था

अखिलेश जी के पुत्र का नाम अर्जुन यादव है

अखिलेश यादव की बेटी का क्या नाम था

अखिलेश यादव जी की बेटियों का नाम टीना और आदिति यादव है

Akhilesh ji कितनी संपत्ति के मालिक हैं

अखिलेश यादव लगभग 16 करोड़ रूपये के मालिक है।

अखिलेश जी का उपनाम क्या था

अखिलेश यादव का उपनाम – टीपू है।

अखिलेश जी के पिताजी की कितनी पत्नियां थी

अखिलेश जी के पिता जी की 2 पत्नियां थीं

दोस्तों आज किस आर्टिकल में हमने अखिलेश जी के बारे में पूरी जानकारी आपको दी है अखिलेश जी हमारे लिए बहुत कुछ किया है अखिलेश जी ने जनता को बहुत सुख पहुंच हैं अखिलेश यादव ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं और उनकी पत्नी ने भी किए हैं आज के इस आर्टिकल में हमने के लिए अखिलेश जी के बारे में बताया है अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप share जरूर करेंगे धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *