Aadhar card download kaise karen आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

hello friends आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे आज के टाइम पर तो सबको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है

पड़ती है वह चाहे छोटा बच्चा हो या कोई बड़े बुजुर्गों आधार कार्ड के बिना किसी का काम ही नहीं बनता है

आधार कार्ड बहुत बड़ी जरूरत हो चुकी है छोटे-बड़े जगहों में यह बहुत मांगे जाते हैं अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपकी जान पहचान बहुत आसानी से हो जाती है ।

भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है

आधार कार्ड के बिना कहीं पर भी एडमिशन और कोई भी फॉर्म नहीं भर सकते हैं

आप UIDAI द्वारा प्रदान की गई एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी और आधार नंबर के ज़रिए अपना आधार कार्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

नीचे डिजिलॉकर और एमआधार ऐप के ज़रिए आधार कार्ड डाउनलोड करने

digilocker mein Kaise adhar card download Karen

  • 12 digit का adhar card number लिखे
  • verify fy करने के लिए OTP पर click करे
  • आपके ragister mobile पर otp भेज जाएगी
  • Very fy OTP पर click करे
  • Adhar card download link पर click करे।save भी करे
  • आपका आधार कार्ड digilocker पर save हो जायगा

Phone पर adhar card download करे

  • सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • home page आने के बाद आपको get adhar card का opstion मिलेगा
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपके सामने इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा
  • इसमें आपको लॉगइन का ऑप्शन मिलना है
  • उसे ऑप्शन को क्लिक करें फिर एक नया पेज खुलेगा
  • अब यहां पर कुछ आपके दस्तावेज मांगे जाएंगे
  • इसके बाद आपका पोर्टल लॉगिन हो जाएगा
  • इसको लोगिन करने के बाद आपके सामने एक – बोर्ड खुलेगा
  • यहां पर आपको डाउनलोड आधार कार्ड का ऑप्शन मिलेगा
  • इसको क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा
  • यहां पर फिर से आपके दस्तावेज मांगेगा
  • आपको अपनी सारी दस्तावेजों की जानकारी लिखनी है
  • इसके बाद आपको ओटीपी लिखनी पड़ेगी
  • आपका फोन में एक पेज ओपन होगा
  • अब आप देख सकते हैं कि आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो चुका है
  • डाउनलोड आधार कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा
  • जिसके बाद आपका आधार कार्ड खुल जाएगा
  • इस प्रकार आप सभी लोग अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Adhar card से क्या फायदे है?

  • आधार को भारत में रहने वाले लोगों के लिए इसलिए लागू किया गया था
  • जिससे कि वो एक ही पहचान पत्र को कई जगह इस्तेमाल कर सकें।
  • यह सिर्फ एक पहचान पत्र नंबर से कहीं ज्यादा है।
  • हालांकि ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ भारतीय आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आधार के लिए योग्यता मानदंड इतना भी मुश्किल नहीं है
  • जितना सबको लगता है।
  • एक व्यक्ति आधार के लिए आवेदन कर सकता है
  • अगर :वह भारत में रहने वाला एक भारतीय नागरिक
  • वह भारत में रहने वाला एक अनिवासी भारतीय/नॉन रेजिडेंट इंडियन है

Online adhar card कैसे चेक करें

  • UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और “Get Aadhaar” पर जाकर
  • “Check Aadhaar Status” पर क्लिक करें।
  • अपना Enrolment number और सिक्योरिटी code
    दर्ज करें
  • अगर आपका आधार जनरेट होता है,
  • तो आपको आधार की information के बारे में पता चलेगा।

आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदकों को एनरोलमेंट के समय दो दो दस्तावेज जमा करने होते हैं
  • पते का प्रमाण (POA) और पहचान का प्रमाण (POI)
  • । UIDAI इनमें से किसी भी दस्तावेज को उस व्यक्ति के पहचान के सबूत के तौर पर स्वीकार करेगा।
  • इन दस्तावेजों में व्यक्ति का नाम और photo graf होता है
  • जो पहचान के प्रमाण के तौर पर काम करता है ।
  • यहाँ Adharcard के लिए ज़रूरी dacument की list दी जा रही है
  • जो आधार के लिए आवेदन करते समय लगते हैं:
  • आवेदक का पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड या PDS फोटो कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • Job card
  • फोटो bank ATM card
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र

आधार को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें

  • भारतीय रिजर्व बैंक 2017 में सभी बैंक अकाउंट को आधार से link करने का फैसला बड़ा फैसला लिया था
  • 2018 में सुप्रीम कोर्ट के अनुसार आपको Bank के खाते से आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी होता है
  • अगर आप आधार और बैंक खाते को जोड़ना चाहते हैं
  • इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आधार को बैंक खाते से लिंक करें
  • Bank का mobile application
  • नजदीकी बैंक शाखा में जाकर
  • ATM
  • SMS सेवा
  • मोबाइल नंबर

FAQs:

मेरे डाउनलोड किए गए आधार कार्ड की वैधता क्या है?

एक बार जब आप आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं, तो यह आपके पूरे जीवन के लिए वैध होता है।

आधार कार्ड से कितने रुपए आ सकता है

सरकार आधार कार्ड से एक लाख रुपए दे सकती है तो वो होम लोन हो या अन्य लोन हो

आधार कार्ड से कितना रूपया निकाला जा सकता है

10000

आधार क्या है

किसी संख्या को दिए गए आधार के साथ टेक्स्ट प्रतिनिधित्व में बदलने के लिए किया जाता है

आधार कार्ड का जनक कौन है

आधार सिस्टम के जनक कहे जाने वाले नंदन एम. नीलेकणी को UIDAI का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था

दोस्तों आज के आर्टिकल में अपने जन के आधार कार्ड के क्या फायदे हैं और इसका हम किस तरीके से फायदा उठा सकते हैं भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड कितना ज्यादा जरूरी है आधार कार्ड के क्या-क्या फायदे होते हैं आज के इस लेख में हमने आधार कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां आपको दे दी हैं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो आप इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment