Virat Kohli jeevni – विराट कोहली जीवनी

नमस्कार दोस्तो आज के इस article पर हम आपको विराट कोहली के जीवन के बारे मे बताने वाले है।

जैसा कि आप सभी जानते होगे की विराट कोहली दुनिया के पूरे crickter में से एक माने जाते है

ये देश के लिए बहुत बड़ी हस्ती है आज का हर एक युवा विराट कोहली के बारे मे जानता है

और Virat Kohli se मिलना भी चाहता है कोहली जी सबके बहुत ही प्रिय है आपके बता दे कि।

इन्होने cricket को बहुत योगदान दिया है इन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की है

आपको इनके बारे में जानने की बहुत उत्सुकता होगी ।

Major list of Virat Kohli’s life

जन्म (brith) 5 नवम्बर 1988दिल्ली
आयु(Age)आयु34
उपनाम(nick name)Cheeku
कद(hight)5 फिट 9 इंच
बल्लेबाजी की शैलीदाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैलीराइट आर्म
मीडियम भूमिकाटॉप ऑर्डर बल्लेबाज
परिवार(family)अनुष्का शर्मा (पत्नी)
माता पिता का नाम (mother Father name )prem kaohli
Saroj Kohli
राष्ट्रीय पक्ष भारत(2008–वर्तमान)
टेस्ट में पदार्पण (कैप 269) 20 जून 2011 बनाम वेस्टइंडीज
अंतिम टेस्ट 9 मार्च 2023 बनाम ऑस्ट्रेलिया
वनडे पदार्पण (कैप 175)18 अगस्त 2008 बनाम श्रीलंका
अंतिम एक दिवसीय 24 जनवरी 2023 बनाम न्यूज़ीलैंड एक दिवसीय
टी20ई पदार्पण (कैप 31)12 जून 2010 बनाम जिम्बाब्वे
टेबल

प्रारंभिक जीवन early life

  • कोहली के प्रारंभिक वर्ष starting years उत्तम नगर में है
  • उनकी प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल में हुई।
  • उनके परिवार के अनुसार, कोहली ने महज तीन साल की उम्र में ही cricket के प्रति आकर्षण प्रदर्शित कर दिया था।
  • वह क्रिकेट का बल्ला उठाता ,
  • प्राकृतिक कौशल दिखाता और अपने पिता से उसे गेंदबाजी करने का अनुरोध करता।
  • 1998 West Delhi Cricket academy की स्थापना की गई
  • Prem Kohli उसी टाइम अपने छोटे बेटे को सहारा दिया
  • Prem Kohli अपने बेटे से बार-बर cricket अच्छे तरीके खेलने के लिए advice देते रहते।
  • 9 years ke Kohli के मन में cricket को लेकर बहुत ही ख्वाब थे
  • पड़ोसियों के कहने पर और खुद की इच्छा se Prem Kohli ne अपने बेटे को एकेडमी में दाखिला admission करवा दिए

Birth of Virat Kohli – विराट कोहली का जन्म

विराट कोहली का जन्म 5 November 1988 Delhi में जन्मे ये जिस परिवार मे जन्मे वो पंजाबी थे।

इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है।ये criminal advocate है

इनकी माता का नाम सरोज कोहली है।ये बहुत सीधी और घरेलू औरत है।

इनके परिवार मे इनसे बड़े एक भाई और एक बहन भी है। इनके घर पर तीन बच्चे भी है।

बड़े भाई का बेटा एक ओर दो बहन के बच्चे है

Death of Virat Kohli’s father – विराट कोहली के पिता की मृत्यु

विराट कोहली के सफलता में उनके पिता का ही हाथ रहा है उन्होंने बचपन से ही विराट कोहली को सहायता दी है

उनकी मदद की है

Virat Kohli पिता की मृत्यु के बाद अपने हर एक cricket को बहुत ही गंभीरता के साथ लेने लगे

कोहली का परिवार वर्ष 2015 तक मीरा बाग , पश्चिम विहार में रहता था, जिसके बाद वे गुड़गांव में स्थानांतरित हो गए ।

How Virat Kohli started cricket विराट कोहली ने क्रिकेट की शुरुवात कैसे की ?

कोहली ने पश्चिम Delhi cricket academy मैं प्रशिक्षण लिया और दिल्ली के अंदर टीम के साथ अपने career की शुरुआत की।

उन्होंने 2008 में one day cricket academy में एकदम खिलाड़ी बन गए और 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया

2013 में कोहली ने one day बल्लेबाजों की ICC के नंबर एक स्थान पर पहुंचे।

2018 में उन्होंने एक और मील का पत्थर हासिल किया और विराट कोहली दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए उनका फॉर्म 2019 में भी जारी रहा

जब वह 20000 अंतर्राष्ट्रीय रन रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

Which medals did Virat Kohli win? – विराट कोहली ने कौन कौन से पदक जीते

  • विराट कोहली ने 3 बार ICC one day player of the year (2012,2017,2018) me यह 3 पदक जीते हैं
  • ICC cricket of the year दो बार नाम लिखा गया।
  • कोहली ने भारत के बहुत से पुरस्कार जीते
  • Arjun puraskar श्री पद्य और राजीव गांधी खेल रत्न भी सम्मिलित है

Virat Kohli married life – विराट कोहली का वैवाहिक जीवन

विराट कोहली का विवाह अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ 11 December 2017 में इन्होंने शादी कर ली।

2013 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इटली में मिले। और इन दोनों को आपस में प्रेम हुआ

यह दोनों अपने marriage life में बहुत ही खुश है और यह दोनों हमेशा ही social media में सुर्खियों में रहते हैं

net worth of virat kohli – विराट कोहली की कुल संपत्ति

कोहली जी अपने मेहनत और संघर्ष से अपनी संपत्ति को बहुत बनाया है ।

इनकी संपत्ति के पिछले साल का आंकड़ा 196 करोड़ (US $ 266) के आसपास है

net worth कई रिपोर्ट के हिसाब से US 900 करोड़ (US $ 119 मिलियन) होने का अनुमान है,

आपको बता दें कि कुछ लोगों का मानना है कि कोहली की संपत्ति 1700 करोड़ है लेकिन यह बिल्कुल गलत है

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के A+category player के खिलाड़ियों में शामिल हैं

FAQs :

विराट कोहली के माता-पिता का क्या नाम है

विराट कोहली के माता पिता का नाम प्रेम कोहली और सरोज कोहलीहै

विराट कोहली की कुल कितनी संपत्ति है

विराट कोहली की कुल नेट वर्थ 1050 करोड़ रुपये है. वहीं किंग कोहली के पास 110 करोड़ की प्रॉपर्टी (Properties) है. इसके अलावा कोहली के पास 31 करोड़ की कार (Cars) हैं. विराट कोहली को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है.

विराट कोहली का विवाह कब हुआ और उनकी पत्नी का क्या नाम है

11 दिसंबर 2017 और उनकी पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है

विराट कोहली ने अपनी पढ़ाई कहां से पूरी की

कोहली ने विशाल भारती स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की है।

विराट कोहली के पिता की मृत्यु कब हुई

विराट कोहली के पिताजी के मृत्यु 18 दिसंबर 2006 में हुई

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि विराट कोहली किस लिए इतना प्रसिद्ध है और उनके अंदर क्या अंदाज है कि लोग उनको ज्यादा से ज्यादा पसंद कर रहे हैं विराट कोहली की पत्नी जी के अंदर भी एक अपनी अलग पहचान है उनको भी बहुत सारे लोग पसंद करते हैं आपने अगर आर्टिकल ध्यान पूर्वक आखिरी तक पढ़ा होगा तो आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा।

Leave a Comment