टेंस कितने प्रकार के होते हैं-: (Tense of types in hindi) इस लेख के माध्यम से हमने आपको इस लेख के माध्यम से हमने आप को सरल भाषा में यह समझाने का प्रयत्न किया है कि टेंस कितने प्रकार के होते हैं पास्ट टेंस, प्रजेंट टेंस, फ्यूचर टेंस के प्रकार कौन-कौन से हैं और टेंस से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको इस लेख में मिलनी है
दोस्तों टेंस के बारे में जानकारी लेना एक छात्र के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि टेंस के बिना ना तो आप इंग्लिश भाषा को समझ सकते हैं और ना ही इंग्लिश भाषा में लिख सकते हैं
ट्रेन से ही एक ऐसा माध्यम है जिससे किट्रेन से ही एक ऐसा माध्यम है जिससे के जरिए हम इंग्लिश भाषा के ग्रामर को आसानी से सीख सकते हैं लिख सकते हैं और दूसरों को समझा भी सकते हैं
Tense के मुख्यतः तीन भाग होते हैं
- present tens (वर्तमान काल)
- past tense (भूतकाल )
- future tense (भविष्य काल)
- इन तीनों के चार चार उपभाग होते हैं
उपभाग
- Indefinite tense
- continuous tense
- perfect tense
- perfect continuous tense
ऐसे ही prsent,past, future,tense में ये उपभाग जुड़ते चले जाते है ।
वह किया जो वर्तमान समय को व्यक्त करें वर्तमान काल मे होती है इसे वर्तमान काल कहते हैं मैं वर्तमान में किसी कार्य का होना निश्चित अनिश्चित समय से हो रहा कार्य का बोध बताता है।
वर्तमान समय – present time
मैं दौड़ता हूं । (I run )
तुम खेलते हो । (you play)
वह हंस रहा है ।(He is laughing)
वे खेल रहे हैं ।(Thay are plying )
वह आ चुकी है ।(she has come )
Present indefinite tense-: (वर्तमान काल)
इसे सिंपल प्रेजेंट के नाम से भी जाना जाता है इस टेंस के हिंदी वाक्य के अंत में ता है ते हैं ती है ता हूं और ते हो आता है तथा वर्तमान समय में कार्य का होना पाया जाता
-Affirmative sentence-:
Sentence structure -: subject +man verb+ ‘s’या ‘es’ +Object.
राधा 2 घंटे अंग्रेजी पढ़ती है
Radha reads English for two houre.
मेरा भाई ताज देखने आगरा जाना चाहता है
my brother wants to go to Agra to see the Taj.
present continuous tense
इस टेंस के हिंदी वाक्य के अंत में रहा है , रहे हैं, रहा हूं ,रहे हो और हुआ है दिया होता है तथा वर्तमान काल में कार्य का जारी रहना पाया जाता है.
Helping verb-:
इस tense के वाक्य में He, she, it और singular noun subjects के साथ is तथा you, we ,they एवं popular noun subject के साथ are और I के साथ का प्रयोग होता है
Main verb -:
इस tens में main verbकी first from मे ing जोडते है।
Rule no.1
जिस main verb का अंतिम अक्षर कोई consonant हो और इससे पहले एक स्वर (vowel) दीया हो तो ing का प्रयोग करने से पहले consonant को double कर देते हैं।
Affirmative sentence -:
Farmula
subject+ helping verb (is /am/ are )main verb+ing +object.
Example –एक कौवा एक पेड़ की डाल पर बैठा है। A crow is sitting on the branch of a tree.
Example – वे छत पर दौड़ रहे हैं।
they are running on the roof
present perfect tense
इस tenseके हिंदी वाक्य के अंत में या है,ये है,ई है, चुका है, चुके हैं, चुकी है, चुका हो, चुका हूं ,चुकी हूं तथा ‘आ’ दिया होता है इस tense के वाक्यों से ऐसा प्रतीत होता है। कि कार्य अभी-अभी समाप्त हुआ है
Affirmative Sentence -:
Helping verb -:इस Tense मे He, she, it और singular Noun subjects के साथ Has तथा I, you ,we ,they, plural Noun subject के साथ Have का प्रयोग किया जाता है।Main verb -: इस Tense में Main verb की lll form प्रयोग की जाती है।
Sentence structure -:
subject +helping verb (has /have) +main verb +object.
Example –उन्होंने कानपुर जाने का निश्चय किया। they have decided to go to Kanpur.
Example – वह खाना खा चुकी हैं।
she has eaten food.
Example – मैंने उसे आज देखा हैं ।
I have a seen him today.
present perfect continuous tense -:
इस Tense के हिंदी वाक्य के अंत में रहा है, रहे हैं ,रही हैं, रहा हूं ,रहे हो ,दिया होता है तथा वर्तमान काल में कार्य के जारी रहने का समय भी दिया होता है
Helping verbs –
इस Tense मे He she it और singular Noun subject के साथ Has been तथा l, we, you ,they और plural Noun subject के साथ Have been का प्रयोग किया जाता है।
Rule 1-:
इस Tense में समय को प्रदर्शित करने के लिए Since और For का प्रयोग किया जाता है।
– Affirmative Sentence -:Sentence Structure -:
subject + helping verb+( has been /have been) + main verb + ing +object +since/ for +time.
example–वे दो वर्षों से इस स्कूल में पढ़ रहे हैं ।
They have been reading in this school for two years.
Example –यह घोड़ा दो दिन सेहरी घास खा रहा है।
This horse has been eating green grass for two days.
Past tense
वह क्रिया जो बीते हुए समय को सूचित 12 में होते हैं इसे past tense कहते हैं इस टेंस में हमें बीते हुए समय में किसी कार्य घटना के होने से किसी समय से शुरू होकर होता है टेंस के वाक्य में क्रिया वर्तमान समय की घटना को व्यक्त करती है
- मैं दौडा़। ( I ran)
- तुमने खेला। (you played)
- वह हंस रहा था।(He was laughing )
- वे खेल रहे थे। (They ware playing)
- वह आ चुकी थी। (she had come)
past indefinite tense-: (भूतकाल)
इस के हिंदी वाक्य के अंत में ता था ,ते थे ,ती थी, या था , ये थे ,ई थी ,या, ये, ई’ और ‘आ’ दिया होता हैं ।
farmula
इस Tense के साधारण वाक्य में Singular तथा plural दोनों प्रकार के Subject के साथ Main verb की Second form आती हैं
Sentence Structure -:
Subject + main verb + की Second form + object
Example –वह कल मेला देखने थवई गया था।
he want to Thawai to see the fair yesterday.
Example– हमें भूल गए ।
they forgot use.
Example –उसने मेरी सहायता की थी।
he helped me.
:- past continuous tense -:
इस Tense के हिंदी वाक्य के अंत मेंरहा था रहे थे रही थी हुआ था दिया होता है तथा भूतकाल में कार्य का जारी रहना पाया जाता है
Helping verb
इस Tense में He, she, it तथा Singular Noun subject और I के साथ Was का प्रयोग होता है I ,you, we, they एवं plural Noun subject के साथ Were का प्रयोग किया जाता हैं।
Main verb
इस Tense मे main verb की I form मे ing जोड़ देते है।
Example –मै गहरी नींद में सो रहा था।I was sleeping soundly
Example –वह रास्ते में मेरा इंतजार कर रही थी।She was waiting for me on the way.
– past perfect tense -:
इस के हिंदी वाक्य के अंत में चुका था, चुके थे, चुकी थी, ‘या था, ये थे, ई थी, आ था, दिया है तथा भूतकाल में दो कार्यों का करना या होना पाया जाता हैं।
Helping verb
इस Tense में Singular और plural दोनो ही Subject के साथ had का प्रयोग किया जाता है।
Main verb -: Helping verb (had) के साथ main verb की III form प्रयोग कि जाती हैं।
:– Affirmative sentences -:
Example –राम को अपना भाई मान चुका करो था।
I had considered Ram as my brother.
Example –आपके लौटने तक मैंने आपकी प्रतीक्षा की थी।
I had waited for you till you returned.
Example –पुलिस के आने से पूर्व डाकू भाग गए थे।
The dacoits had run away before the police came.
:- past perfect continuous tense-:
इस के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा था रहे थे रही थी दिया होता है तथा कार्य के जारी रहने का समय भी आता है।
Helping verb-: इस Tense मे singular (एकवचन) और popular (बहुवचन) दोनो प्रकार के subjects के साथ ‘had been’ का प्रयोग किया जाता है।
main verb
: इस Tense में main verb की I form में ‘ing’ जोड़ देते है
Sentence structure-:
subject + Haad been+ main verb I+ ing +object +since /for
Example –मै इस मकान में 1990 से रह रहा थाI had been living in this house since 1990.
Example –लड़के 2 महीने से अपनेकक्षा अध्यापक का कहना मान रहे थे
The boys had been obeying their class teacher for two
Future indefinet tense
इस टेंस के अंत में गा गे आता है उसे फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस कहते हैं और काम होने का समय निश्चित नही होता है
Rule no 1.
we के साथ shall तथा बाकी सभी he, she, it,they,you,singular या plural numbar के साथ will लगाकर verb क्रिया की पहली अवस्था। (frist from of verb) लगाई जाती है
Example–शालू पुस्तक पड़ती है
Shalu will read a book
example – मै कुर्सी पर बैठूंगा
shall sit on a chair
Future continuous Tense-:
इस Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा होगा, रहे होंगे, रही होगी ,रहा हूंगा ,दिया होता है भविष्य काल में कार्य का जारी रहना पाया जाता है।
Helping verbs -:
इस Tense मे I और We के साथ shall be का अन्य subjects के साथ will be का प्रयोग किया जाता है।
Main verb-: इस Tense मे main verb की I form में ing जोड़ देते हैं।
– Affirmative sentences -:
Sentence structure -:
Subject +shall be/ will be+ main verb I + ing+ object
Example –वह अच्छे अंक पाने का प्रयत्न कर रही होगी।
she will be trying to get God marks.
Example –मैअपना कमरा मेहमानों के लिए सजा रहे होंगे।
they will be decorating their room for the guests.
Future perfect Tense-:
इस Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में चुकेगा चुकेगी चुकूंगा चुकोगे दिया होता हैं तथा भविष्य काल में दो कार्यों का करना या होना पाया जाता है ।
Helping verbs-:
इस Tense में I और We के साथ shall have तथा अन्य subjects के साथ will have का प्रयोग किया जाता है।
main verb
इस Tense में main verb की III form का प्रयोग होता है
Affirmative sentences -:
Example –मैं मार्च तक यह पुस्तक लिख चुकूगा।
I shall have written this book by march.
Example –सोमवार तक अपना कार्य समाप्त कर चुकेगा।
He will have finished his work by monday
:- future perfect continuous tense -:
इस Tense के हिंदी वाक्य के अंत में रहेगा, रहेंगे, रहेगी ,रहूंगा ,रहोगे ,रहा होगा, रही होगी ,रहे होंगे, और रहा हूंगा, दिया होता है तथा कार्य के जारी रहने कावे मे ing जोड़ देते हैं ।
:- Affirmative sentences-:
Sentence structure-: subject +Shall have been +will have been+ main verb I+ ing+ object + since/ for +Timing
Example –हम दो बजे से मंदिर में पूजा कर रहे होंगे।
we shall have been worshipping the temple since two o’ clock.
Example– मेरा मित्र सुबह से गंदे कपड़े धोता रहेगा।
My friend will have been washing his dirty clothes since morning.