स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करें: नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें (Speed post tracking kaise kare) बहुत सारे सारे लोग यह जानना चाहते होंगे क्योंकि आज के टाइम में इसकी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ रही है
अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा आर्टिकल आखरी तक पढ़े स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करेंगे सब को आना चाहिए क्योंकि मान लीजिए अगर आप
अपना कोई कोरियर कोई गिफ्ट या कोई लेटर अथवा कोई कार्ड अगर भेज रहे हैं तो आपको पता कैसे करना है कि आपका भेजा हुआ सामान कहां पर है और किस जगह पर है अभी तक पहुंचा है या नहीं ।
यह आर्टिकल आप आखरी तक पढ़े ताकि आपको सारी जानकारी इससे जुड़ी हुई बहुत आसान तरीके से मिल सके
Speed post tracking क्या है ?
- यह पोस्ट सर्विस सेवा है
- जो कि नागरिकों को लाभ देने के लिए बनाई गई है
- किसी को परेशान ना होना पड़े
- जरूर की सारी चीज कम दाम पर पहुंच सके
- भारत में स्पीड पोस्ट की शुरुआत सन 1986 में हुई
- इतने सालों में स्पीड पोस्ट में बहुत सारे सुधार लाए गए हैं
- स्पीड पोस्ट भारत के 1200 शहरों को जोड़ती है
- जिसमें 290 स्पीड पोस्ट केंद्रीय राष्ट्रीय नेटवर्क और
- करीब 1000 स्पीड पोस्ट केंद्रीय राज नेटवर्क में अवेलेबल है
Speed post track कैसे करे
- स्पीड पोस्ट के लिए आपको बता दे कि जिन लोगों ने कोई भी सामान स्पीड पोस्ट किया है
- और वह समय से नहीं पहुंचा है तो
- आप घर बैठे स्पीड पोस्ट को बड़े आसानी से ही ट्रैक कर सकते हैं
- आप पता लगा सकते हैं कि आपका भेजा हुआ सामान कहां तक पहुंचा है
- आप अपने मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर के माध्यम से
- ऑनलाइन स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कर सकते हैं
- स्पीड पोस्ट ट्रैक करने के लिए आपके एक नंबर की आवश्यकता होगी
- इस नंबर से आप अपना स्पीड पोस्ट पार्सल बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं
- s.m.s. के माध्यम से भी स्पीड पोस्ट को track कर सकते हैं
- इसके लिए आपको मोबाइल फोन की मैसेजिंग एप पर जाना पड़ेगा
- इनबॉक्स ओपन करके Space>tracking number type करना hoga
- 55352 इस नंबर पर सेंड करना होगा
- इसके बाद आपको इनफॉरमेशन आपके इनबॉक्स पर ही मिल जाएगी
Speed post tracking के लाभ
- घर बैठे ऑनलाइन अपने स्पीड पोस्ट की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना।
- कोई भी व्यक्ति अपने स्पीड पोस्ट को कन्साइनमेंट नंबर के जरिये ट्रैक कर सकता है।
- आप एसएमएस के माध्यम से भी स्पीड पोस्ट को ट्रेक कर सकते है।
Tracking details
- सबसे पहले आप डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- डाक की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाएँ।
- Home page के menu में आपको tools help का विकल्प दिखाई देगा
- उसे पर click कर दें
- click करते ही आपकी screen पर नया पेज खुलेगा।
- जिसमे आपको Track Consignment के विकल्प पर click करना होगा।
- यहाँ आपको Consignment Number दर्ज करना
- इसके बाद आपको captcha code दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको Search के botton पर click कर देना है।
- अगले पेज में आपके सामने speed post tracking se जुड़ी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आपकी अपना speed post tracking करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
FAQs: Speed post tracking kaise kare
200 किलोमीटर की दूरी की रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट 24 घंटे में इससे अधिक दूरी की डाक अधिकतम 4 दिन में जबकि जनरल डाक अधिकतम 7 दिन में वितरित कर दी जाती हैं।
स्पीड पोस्ट भारतीय डाक विभाग द्वारा मेल और पार्सल की तेज़ और विश्वसनीय डिलीवरी के लिए दी जाने वाली एक डाक सेवा है
भारत में पहला पोस्ट ऑफिस कोलकाता में 1774 में खोला गया था, भारत में स्पीड पोस्ट की शुरूवात 1986 में की गई थी
आशा करते है की अपने speed post tracking कैसे करे इसके बारे में जान लिया होगा। और आखरी तक ध्यान दीया होगा तो आपको सारे word अच्छे से समझ आय होगे ये अपके लिए बहुत जरूरी है आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा आशा करते है की अच्छा लगा होगा।