Rose flower in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज के आर्टिकल में हम आपको rose flower के बारे मे कुछ informaton देने वाले है जैसा किआप सभी को पता है कि rose हमे किस तरीके से उपयोगी है।

लोगो को आज भी गुलाब के फूलों को देखकर बड़ी प्रसन्नता होती है हमारे जीवन मे फूलो का होना कम नही है क्योंकि ये हमारे जीवन का मूल्य उद्देश्य भी प्रदर्शित करता है

गुलाब का रंग

  • गुलाब का फूल कई रंगों में आता है
  • सफेद पीला और लाल इसके मुख्य कलर हैं
  • सफेद रंग के गुलाब का इस्तेमाल माफी मांगने या शांति के लिए दिया जाता है

गुलाब की विशेता

  • यह प्रतीक माना जाता है।
  • गुलाब के फूल की सामान्य ऊंचाई 3 से 4 फीट की होती है
  • इससे अधिक किया इससे कम गुलाब के फूल की ऊंचाई उनके प्रजाति पर निर्भर करती है।

गुलाब के गुड़

गुलाब के पौधे में अत्यंत कांटे होते हैं लेकिन फिर भी लोग इस पौधे को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसका फूल लोगों को बहुत पसंद आता है लोग इस फूल की तरफ मनमोहित हो जाते हैं।

  • लाल: प्यार
  • गुलाबी: प्रशंसा, अनुग्रह
  • पीला: ख़ुशी, आनंद
  • सफेद: शुद्धता,

गुलाब की पानी की जरूरत

एक गुलाब के फूल को खिलने के लिए लगभग 13 लीटर पानी की जरुरत पड़ती है।

गुलाब की पंखुड़ियां किस काम आती है

  • हर साल वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को Rose day मनाया जाता है।
  • शादी पार्टी में सजावट करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां का काम आता है
  • शुभ कामों में गुलाब का फूल कम देता है
  • इसकी पंखुड़ियां से perfume और बहुत सारे सुगंधित चीज बनती हैं
  • गुलाब की मदद से decoration का काम बहुत अच्छा होता है

गुलाब का उत्पादन कहां होता है

  • गुलाब का उत्पादन भारत में गुलाब का उत्पादन कई राज्यों में होता है
  • मगर सबसे ज़्यादा उत्पादन कर्नाटक राज्य से होता है।
  • अकेले इसी राज्य से भारत का कुल 36% से भी ज़्यादा गुलाब का उत्पादन होता है।
  • कर्नाटक की जलवायु और मिटटी गुलाब के उत्पादन के काफी अनुकूल है।
  • ​जगत: पादप
  • विभाग: पुष्पी पादप
  • वर्ग: माग्नोल्योप्सी
  • दागण: रोसा
  • लेस्कुल: रोसाकेऐ
  • उपजाति: रोसोईदेऐ
  • वंश: रोसा लिनियस

FAQs off rose

गुलाब से क्या लाभ होता है

गुलाब की पंखुड़ियां आंखों के लिए बहुत लाभकारी होती हैं आंखों के आसपास काले घेरे में लगाया जाता है

गुलाब में कौन सा विटामिन पाया जाता है

गुलाब की पंखुड़ियां में विटामिन A विटामिन E विटामिन C पाया जाता है

गुलाब कितने रंग के होते हैं

लाल गुलाबी पीले नीले सफेद नंगी और बैंगनी रंग के होते हैं

गुलाब के पौधे की उम्र कितनी होती है

गुलाब के पौधे की उम्र 6 से 8 साल होती है

गुलाब की खोज कब हुई थी

ऐसा कहा जाता है कि गुलाब 35 मिलियन वर्ष पुराना है इसकी खेती 5000 वर्ष पुरानी हुई थीं

rose के बारे में हमने आपको बताया कि यह किस लिए काम आता है और भारत में लोग सबसे ज्यादा इसे क्यों लेते है गुलाब बहुत सुगंधित होता है और इसे देखकर लोगों को बहुत प्रसन्नता होती है और यह बहुत सारे कामों में भी आता है आपको रोज के बारे में हमने बहुत अच्छी जानकारी दी है अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment