Poppy flower in hindi – पोस्ते के फूल की जानकारी हिन्दी में

Poppy flower in hindi: दोस्तों आज हम बात करेंगे पोस्ते के फूल के बारे में पुस्ते के फूल के कितनी जातियां होती हैं और उसे किस प्रकार लगाया जाता है उसकी देखरेख कैसे रखते हैं यह सब आपको आज के इस आर्टिकल में बताएंगे अगर आपको जानना है तो अच्छे से ध्यान देकर पड़े तो आइए हम शुरू करते हैं पोस्ते के फूल की जानकारी।

पोस्ता की प्रजातियां – Poppy Flower Varities

  • Himalayan
  • PoppyCalifornia
  • PoppyOpium
  • PoppyCorn
  • PoppyPlume
  • PoppyIceland
  • PoppyHelen
  • ElizabethPatty’s
  • PlumTurkish Delight

कुछ इस प्रकार से पूछते के फूल की प्रजातियां होती हैं आप इनको हिंदी में भी जान सकते हैं।

पोस्ता फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें – Poppy Flower Care in Hindi

पोस्ता फूल के पौधे की अच्छी विकाश के लिए इसकी बहुत देखभाल करना आवश्यक है, तो चलिए देखभाल करने की उपयों को देखते है।

  • सर्वप्रथम बीज लगाने के बाद अधिक मात्रा में पानी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि पोस्ता को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है।
  • पोस्ता फूल के पौधे को कम धूप वाले क्षेत्र में रखें। क्योंकि इस पौधे के लिए उचित तापमान 10-19°C है।
  • अधिक धूप लगने से पौधा खराब हो सकता है।जरूरत से ज्यादा खाद या कीटनाशक का उपयोग न करें।
  • अगर कभी पौधे में कीड़े लगे तो ही कीटनाशक का प्रयोग करें।

बीज बोने की विधि

  • गमला या ग्रे बैग लें, पर गमला में पानी निकलने की जगह अवश्य होनी चाहिए।
  • उसके बाद अच्छी उपजाऊ मिट्टी को लें जिसका PH 6.5 से 7.0 के बीच हो।
  • उसमें थोड़ा खाद एवं गोबर का मिश्रण करके अच्छी मिट्टी तैयार करें।
  • मिट्टी तैयार करने के बाद तीन से चार पोस्ता के बीज (Poppy seeds) लें।
  • पर ध्यान रहें बीज अच्छी गुणवत्ता वाली होनी चाहिए।
  • बीज लेने के बाद लगभग आधा गमला मिट्टी से भर दे, उसके बाद पोस्ता के बीज को दो दो इंच की दूरी पर गमले में डाल दे।
  • उसके बाद मिट्टी से बीजों को अच्छी तरह ढक दें। लेकिन कम से कम गमले में करीबन 3 इंच जगह पानी डालने के खाली रखें।
  • बीज लगाने के बाद उसमें उचित मात्रा में पानी डाल दें।
  • उसके बाद जहां सूर्य की किरणें (धूप) कम आती हो, वहां गमले में रखें। क्योंकि इसे अधिक गर्मी पसंद नहीं है।

पोस्ते के फूल की तालिका

वानस्पतिक नामPapaver somniferum
परिवारPapaveraceae
पौधे की लंबाई 1-3 फीट
सामान्य नामपोस्ता (Poppy)
पौधे की चौड़ाई1-2 फीट
फूल खिलने का समयगर्मी
फूल का रंगलाल, गुलाबी, सफेद, नारंगी, बैंगनी आदि
6.5 से 7.0 PH
मूल उत्पादन क्षेत्रएशिया
पौधे का प्रकारबारहमासी
इस सूची द्वारा आप अंदाजा लगा सकते हैं की पोस्ता
के फूल कैसे उगाए जाते है

दोस्तो आप देख सकते है पड़ सकते है ।पोस्ते का फूल बहुत उपयोग में आता है आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर कर सकते है और उम्मीद करते है जादा से जादा शेयर करे।

Leave a Comment