PM kisan samman nidhi 14 kist kb aygi – किसान सम्मान निधि 14 किस्त 2023 में कब आएगी

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीएम किसान सम्मन निधि योजना के बारे में जरूरी सूचना बताने वाले हैं क्योंकि जनता को यह योजना जानना बहुत जरूरी है आने वाली पीएम किसान सम्मन निधि योजना 14 किस्त में आएगी और इसके लाभ जनता को होंगे

PM किसान सम्मान निधि कौन कौन से लोगो को मिलेगी?

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनके खेतों होगे
  • यह योजना परिवार के एक ही सदस्य को मिलेगी जिसके नाम पर खेत है।
  • जिसके नाम पर खेत है वह अपने सारे दस्तावेज तैयार रखें
  • पीएम किसान सम्मान निधि का रुपया 14 किस्त में आने वाला है
  • पीएम किसान सम्मान निधि का रुपया सीधा लाभार्थी के खाते में आएगा
  • पीएम किसान सम्मान निधि का रुपया 14 किस्तों में अब तक लोगों के पास भेजा जा चुका है
  • अब 15वीं किस्त की तैयारी की जा रही है
  • पीएम किसान निधि योजना के लिए आधिकारिक website पर जाकर check कर सकते है

रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत
  • किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
  • सरकार ने 15वीं किस्त के रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत कर दी है.
  • पहली बार PM किसान योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • आपको सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक website pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको screen पर former corner option पर click करना है.
  • अब new former के opstion पर click कर के खुद को रजिस्टर करें.
  • इसमें आपको rurel former रजिस्ट्रेशन या अर्बन former रजिस्ट्रेशन के opstion में से कोई एक opstion को select करना है.
  • अब आप अपना आधार, mobile number भरें
  • अपना state select करें और get OTP पर click करें.
  • OTP दर्ज करने के बाद आपको प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन opstion को select करना है.
  • इसके बाद आपको बाकी जारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • अब आप आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें.
  • अब आपको अपने dacument upload करने होंगे
  • Save botton पर click करना है.
  • आपके आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको msg screen पर show होगा.

14 वी किस्त कब आएगी ?

  • राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है.
  • फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.

15 वीं किस्त कब आएगी ?

  • 15वीं किस्त के लिए online from भरे जा रहे हैं
  • pmKisan gov.in आधिकारिक website पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा
  • सरकार ने जनता को बहुत सारे अवसर दिए हैं जिससे वह फायदा उठा सकती है

pM किसान सम्मान निधि योजना का रुपया कैसे चेक करें

  • पीएम किसान सम्मन निधि का रुपया लेने के लिए आपका वही नंबर होना चाहिए जो आपने use किया है
  • आपके नंबर पर OTP आएगा
  • आपको OTP veryfy करना होगा
  • इसके तुरंत बाद ही रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा
  • यह रजिस्ट्रेशन नंबर जल्द से जल्द उसमें लिख दे।
  • इसके बाद get data पर click करें
  • इतना करने के बाद आपको अपना status मिल जाएगा ।

help line number and website

  • अगर आपकी डिटेल गलत हैं या फिर आपको आगे और मदद की जरूरत है तो आप इसके लिए helpline number- 155261
  • Toll free number – 1800115526 पर call कर सकते हैं.
  • 011-23381092 number पर मदद ली सकती है.
  • पीएम किसान योजना के तहत आधिकारिक email I’d- pmkisan-ict@gov.in भी चलाई जाती है,

पीएम किसान निधि लिस्ट कैसे देखें ?

  • पीएम किसान सम्मान निधि सूची में आपका नाम है कि नहीं यह जानने के लिए आपको हम बढ़िया तरीका बताने वाले हैं
  • सबसे पहले आपको PMkisan. gov. in पर जाना है
  • Farmers Corner के section में जाकर Beneficiary List पर click करना है
  • किसानों को अपना राज्य जिला तहसील ब्लाक गांव का नाम लिखना है
  • get report लिख कर आएगा उस पर click करे.
  • आपकी लिस्ट आएगी

FAQs:

पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त कब आएगी

पीएम किसान सम्मन निधि की 15वीं किस्त आने के लिए अभी घोषित किया नहीं गया हालांकि नवंबर दिसंबर तक आ जाएगी

पीएम किसान सम्मन निधि का रुपया कहां पर आएगा

पीएम किसान सम्मन निधि का रुपया किसानों के अकाउंट पर आएगा

पीएम किसान सम्मन निधि का रुपया मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें

पीएम किसान सम्मन निधि का रुपया मोबाइल नंबर से बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आप किसान योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं pmkisan. gov.in में जाकर Beneficiary Status पर जाकर click करे

दोस्तों हमने आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी हैं आशा करते हैं कि आपको बहुत पसंद आए होंगे और आप इस आर्टिकल का फायदा भी जरूर उठाएंगे इसके लिए कभी लेट ना हो जाए इसलिए जल्द से जल्द अपना काम पूरा करें आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment