एनसीसी फुल फॉर्म हिंदी में -एनसीसी (NCC) क्या होता है?

दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है क्योंकी लोगों का सपना होता है और जानने की इच्छा यह होती है की एनसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है और इसका मुख्यालय कहां पर है और उनके परिवार का भी कैरियर बन जाता है और एनसीसी क्या होता है और एनसीसी में कैसे जाएं पूरी जानकारी एनसीसी के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम में –

If not, then I want to tell you that as the name of NCC or NATIONAL CADET CORPS suggests, it is a troop of cadets who are trained for the future.

The NCC is the future force. NCC was created under the National Cadet Corps Act in 1948, the basic objective of which was to create a trained future manpower who could later be enrolled in the Indian Armed Forces as Civil Services.

NCC क्या है?

एनसीसी एक सरकारी संस्था है जिसमें मिलिट्री से संबंधित सभी तरह की ट्रेनिंग दी जाती है एनसीसी ट्रेनिंग में बताया जाता है आप सेना भर्ती के लिए दुश्मन का सामना कैसे करेंगे एवं तमाम जानकारी एवं फिटनेस सभी पर ध्यान दिया जाता है और सेना भर्ती के लिए वायु सेना और जन सेना थल सेना तीनों सेनाओं में शामिल किए जाते हैं।

एनसीसी फुल फॉर्म (Overview)

आर्टिकल का नामएनसीसी क्या होता है
लाभार्थीसभी स्कूल और कॉलेज के पढ़ने वाले छात्र छात्राएं
एनसीसी का पूरा नामराष्ट्रीय कैडेट कोर
एनसीसी की स्थापना16 जुलाई 1948
आधिकारिक वेबसाइटhttps://indiancc.nic.in/
                   राष्ट्रीय कैडेट कोर 
             National cadet corps (ncc)

राष्ट्रीय कैडेट कोर का ध्येय-(मोटो ऑफ एनसीसी)
“एकता और अनुशासन”- (एकता और अनुशासन)
एनसीसी की स्थापना- 16 जुलाई 1948

राष्ट्रीय कैडेट कोर के उद्देश्य

(1) देश के युवाओं में चरित्र साहचर्य अनुशासन नेतृत्व धर्म निरपेक्षता रोमांटिक स्मार्टमैनशिप, और निस्वार्थ, सेवा, भाव, का संचार है

(2). संगठित,प्रशिक्षित हुआ प्रेरित् युवाओं का एक मानव संसाधन तैयार करना जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना वह देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना

(3) सशस्त्र सेना में जीविका करियर बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए माहौल प्रदान करना

अनुशासन की विशेषताए

(1).मुस्कुराते हुए आज्ञा का पालन करो
(2).समय के पाबंद हो जाओ
(3).निसंकोच कठोर परिश्रम करो
(4).बहाने ना शार्क एवं झूठ मत बोलो

              राष्ट्रीय कैडेट कोर का झंडा                                                            

एनसीसी (एनसीसी) एक अंतर सेवा संगठन है इसलिए इसका ध्वज तीन रंगों के तीन समान लंबवत पटियों में बटा है!इसमें सबसे ऊपर लाल रंग की पट्टी बीच में गहरे नीले रंग की पट्टी और नीचे आसमानी रंग की पट्टी है! जो की स्थिरा: सेना नौसेना और वायु सेना का प्रतीक है। झंडा के बीच में 16 शुद्ध का बना एक चक्र है जो 16 निदेशालय का प्रतीक है इसी चक्र के बीच में एनसीसी शब्द नीचे लिखा है हिंदी भाषा में एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन जो

प्रशिक्षण (प्रशिक्षण ) – एनसीसी का प्रशिक्षण वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को शुरू होता है एनसीसी कैडेट्स को 3 डिवीजन में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है

(1).सीनियर डिवीजन – इसमें कॉलेज के 15-26 साल की उम्र के छात्र प्रशिक्षण लेते हैं यह प्रशिक्षण 3 साल का होता है!सीनियर डिवीजन को तीन स्कन्धो में बाटा गया है

(1).सेना स्कंध
(2).वायु सेना
(3).नौ सेना स्कंध

वायु सेना स्कंध् एनसीसीथल सेना स्कंध में थल सेना की ही भांति निम्न यूनिटी होती हैं ।

(1).आर्टिलरी
(2).इन्फेंट्री
(3).इंजीनियर
(4).सिग्नल्स
(5).इलेक्ट्रिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
(6)मेडिकल
(7).अफसर ट्रेनिंग यूनिट
(8).आर0बी0सी0

(2) जूनियर डिवीजन– इस डिवीजन में 13-16 1/2 वर्ष के माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की भर्ती की जाती हैइनका प्रशिक्षण 2 वर्ष होता है जूनियर डिवीजन में भी थल सेना स्कंध नौसेना स्कंध व वायु सेना स्कंध होता है

(3).गर्ल्स डिवीजन-सीनियर डिवीजन में क्लब आवंटन की 15 से 26 साल में ही होस्टए प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं सीनियर डिवीजन में इशारों कंपनी नर्सिंग कंपनी में शामिल हैं सीनियर डिवीजन में 3 साल व जूनियर डिवीजन में 13 से 16 1/ 2 आयु वर्गों की छत्रों को 2 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है

(1).संस्थागत प्रशिक्षण – इसमें सेना में नौ सेना वायु सेना से संबंधित विषयों का बुनियादी प्रशिक्षण स्कूल कॉलेज में दिया जाता है।

(2)। शिविर प्रशिक्षण – इसमें प्रायोगिक प्रशिक्षण उन सभी विषयों में दिया जाता है जो वास्तविक स्कूल कालेज में प्रशिक्षण संभव नहीं है शिविर प्रशिक्षण में बंदी के घर से बाहर के जीवन का रोमांच व प्रत्यक्ष अनुभव होता है, सहयोगी भाव और टीम। भावना सामूहिक मेल मिलाप गुणों के विकास में सहायता मिलती है

                  एनसीसी शिविर
                  Ncc camp camp

एनसीसी कैडेट्स के लिए संबद्ध शिविर आयोजित किए जाते हैं

(1). Annual training camps (ATC)
(2).centrally organised camps (coc)

एनसीसी कैडेट्स की आशंका – सर्वप्रथम एनसीसी में छात्रों को क्रेडिट के रूप में भर्ती किया जाता है! इसके बाद उनकी कुछ भूमिकाओं पर विचार किया जाता है! प्रत्येक पद के लिए बनाने के लिए आप करते हैं-

ए – लांस कारपोरल (L/cpl

(1). एनसीसी में कम से कम 3 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो !
(2).कम से कम 75प्रतिशत परेड में उपस्थित रहा हो
(3). ब्रेन ,मैप रीडिंग आदि का टेस्ट पास किया हो

ब – कारपोल (सीपीएल)
(1). 6 महीने लांस कारपोरल के पद पर रहा हो
(2). हथियार की सिखलाई का टेस्ट पास हो गया

सार्जेंट (सरजेंट)
(1).कम से कम 6 महीने कारपोरल पद पर रहे हो
(2).एनसीसी द्वितीय वर्ष का कैडेट हो

द – अधिकारी (u/o)
(1).कम से कम छह महीने सार्जेंट के पद पर रहे और बी यूट्यूब परीक्षा पास हो

Y_सीनियर अंडर ऑफिसर (s/u/o)
कम से कम छह महीने अंडर ऑफिसर रहें

एनसीसी परीक्षाएं-एनसीसी की ए बी वी सी प्रमाण पत्र की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की गई हैं, जिनकी सीमाएं निम्न हैं

(1)। प्रमाण पत्र की परीक्षा-इस परीक्षा में वह कैडेट्स बैठेंगे जिन्होंने जूनियर डिवीजन एनसीसी में 2 साल का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो 75% उपस्थिति हो और एक वार्षिक शिविर में भाग लिया हो

(2)-बी प्रमाण पत्र की परीक्षा-इस परीक्षा में बैठने के वह कैडेट परीक्षा में बैठने के वह कार्य अधिकारी जिन्होंने एनसीसी सीनियर डिवीजन में 2 साल का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो कम से कम 75% हाजिरी में उपस्थित हो और कम से कम वार्षिक या समकक्ष कैंप में भाग लिया

(3 )-सी प्रमाण पत्र की परीक्षा -इस परीक्षा में बैठने के लिए कैडेट पद के हो सीनियर डिवीजन एनसीसी में 3 साल की ट्रेनिंग पूरी की हो कम से कम 75% सत्र में उपस्थित हो वह कम से कम दो वार्षिक या समकक्ष शिविरों में भाग लिया हो एनसीसी सर्विस ब्रेक 18 माह से अधिक ना हो ए बी सी परीक्षा में होने के लिए कैडेट के प्रति वर्ष विषय 45% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक लाना अनिवार्य है

A. grading-80% अधिक अंक प्राप्त करने पर
B greding-65%प्रतिशत से अंक लेकिन 80% से कम
C.grading- 50 या 5050 या 50%50 या 50% से अधिक तथा 65%से कम अंक प्राप्त करने पर

FAQs: एनसीसी क्या है

NCC की sallery कितनी है?

एनसीसी की सैलरी अनुमानित एक 50000 से 70000 के बीच होती है हालांकि यह पुष्टि नहीं है कम ज्यादा हो सकती है।

एनसीसी क्या है?

NCC सरकारी संस्था है जिसका नाम नेशनल कैडेट कोर के नाम से पुकारा जाता है इनके महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार जी हैं एनसीसी का गीत है हम सब भारतीय हैं।

एनसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है?

एनसीसी का फुल फॉर्म नेशनल कैडेट कोर है ।

Leave a Comment