लिली फूल की सभी जानकारियां | Information about lily flower in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको लिली के फूल की जानकारी देंगे जो फूल बहुत उपयोगी है और इसे काफी लोग इस्तेमाल भी करते हैं इस फल के बारे में जानना अति आवश्यक है

लिली

  • लिलि (Lily या Lilium) लिलिएसी कुल (Liliaceae), का जीनस है,
  • जिसके १०० स्पीशीज़ हैं।
  • इसके पौधे कठोर, अर्धकठोर तथा कंदीय शाक होते हैं।
  • लिलि के कीपाकार फूल अपनी सुंदरता सुगंध एवं आकृति के कारण विख्यात हैं।
  • फूलों की पंखुड़ियों में बाहर की ओर भूरी, या गुलाबी वर्णरेखाएँ रहती हैं
  • और अंदर की ओर पीली अथवा श्वेत आभा रहती है। इसका तना कई फुट ऊँचा होता है
  • और इसमें अंतस्थ फूल, या अंतस्थ फूलगुच्छ लगता है।
  • वंश उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्र का देशज है
  • और इसका प्रवर्धन, बीज, शाल्कीकंद, पत्र प्रकलिकाओं (bulbils) तथा भूस्तरी द्वारा होता है।
  • टाइगर लिलि, मैडोना लिलि, चीनी लिलि, जापानी लिलि, श्वेत ऐस्टर लिलि, प्याज, लहसुन तथा शतावरी (Asparagus) इसके मुख्य सदस्य हैं।
  • केवल लिलियन वंश के पौधे ही लिलि कहे जाने चाहिए, पर अन्य पौधे भी लिलि कहे जाते हैं
  • जो लिलि हैं नहीं, जैसे कुमुदिनी (वाटर लिलि) तथा लिलि ऑव वैली इत्यादि।

लिली का फूल कब खिलता है

  • लिली का पौधा आप गर्मियों के मौसम के अलावा किसी भी मौसम (ठंड और बरसात) में उगा सकते हैं,
  • लेकिन इसे लगाने का सबसे अच्छा समय पतझड़ से वसंत ऋतु अर्थात सितंबर से अप्रैल महीने के बीच का होता है।

लिली का पौधा घर पर कैसे लगाएं

  • लिली का पौधा घर पर गमले में या जमीन पर आसानी से उगाया जा सकता है
  • जिसके लिए इसके बीज व बल्ब का आवश्यक होता है
  • लेकिन बता दें कि अगर आप बीज द्वारा इसके पौधे उगते हैं
  • तो इस पौधे में फूल लगने में काफी समय लग सकता है
  • लेकिन अगर वहीं इसके बल्ब से इसका पौधा उगाते हैं
  • तो करीब 3 महीने के अंदर ही फूल देखने को मिलेंगे
  • जिसके लिए आप इस फूल को जल्दी उगाने या पाने के लिए इसके बल्ब का उपयोग कर सकते हैं तो आइए जानते हैं

Main points –

  • इसे लगाने के लिए सबसे पहले किसी नर्सरी से इसका बल्ब खरीद कर लाना होगा
  • या तो फिर इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं
  • इसे लगाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और नवंबर के महीने में होता है
  • इसके बल्ब लाने के बाद जितना बल्ब है उसके अनुसार उतना गमला रख सकते हैं
  • अब इसकी मिट्टी के लिए एक हिस्सा बगीचे का साधारण मिट्टी,
  • एक हिस्सा कंपोस्ट/ सुखी हुई गोबर की खाद्य और
  • एक हिस्सा कोकोपीट लेकर इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें
  • अब इन मिट्टी को अपने गमलों में भरें और इसके बल्ब को 1 से 2 इंच की गहराई में लगा दें
  • ध्यान रहे हो बल्ब ऊपरी हिस्सा आने तना वाली भाग बाहर दिखना चाहिए
  • इसके बाद हल्के मात्रा में पानी की छिड़काव कर दें
  • मिट्टी सूखने पर एक दिन छोड़कर एक दिन पानी का छिड़काव करते रहे हैं
  • 1 महीने बाद 1 फुट से भी अधिक लंबे पौधे हो जाएंगे
  • इन पौधों में करीब 80 से 90 दिन के अंदर ही फूल आना शुरू हो जाएंगे
  • जिसमे इसके फूल 20 से 30 दिनों तक खिले रहते हैं
  • जब यह अधिक बड़े हो जाए तो इसे बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं
  • लिली के पौधे की देखभाल
  • लिली का पौधा अधिक छेड़छाड़ ना करें
  • लिली के पौधे का मिट्टी सूखने पर समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहें
  • ध्यान रहे जब आप बल्ब लगाए तो उन दिनों में अत्यधिक पानी ना भर दे वरना आपके बल्ब गल भी सकते हैं

लिली के फूल की क्या विशेषता है?

  • लिली में आमतौर पर विभिन्न आकारों
  • (ट्रम्पेट, फ़नल, कप, बेल, बाउल या फ्लैट) में
  • 6-टेपल्ड फूल होते हैं, कभी-कभी सिर हिलाते हैं,
  • कभी-कभी पलटी हुई पंखुड़ियों के साथ, कड़ी,
  • बिना शाखाओं वाले तनों (1-8′ लंबे) के ऊपर रैखिक कपड़े पहने होते हैं।
  • अण्डाकार पत्ते। फूल अक्सर सुगंधित होते हैं
  • और नीले रंग को छोड़कर रंगों की एक विस्तृत श्रृंखला में आते हैं।

लिली फूल कितने प्रकार के होते हैं?

  • टाइगर लिली
  • वाटर लिली
  • पीस लिली
  • सफ़ेद लिली

सारांश

तो मित्रो इस ब्लॉग में Lily flower Information in Hindi में जाना यदि आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और Lily flower Information in Hindi में पुपुरी जानकारी को जाने |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top