Kanpur bhulekh naksha

आज के इस लेख में Kanpur bhulekh Naksha के बारे में लिखने वाले हैं जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है लोगों को भूलेख नक्शा जानने की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है जिससे उनको दुकानों में जाकर पता करना पड़ता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम कानपुर भूलेख नक्शे का उल्लेख करेंगे ।

  • यदि आप भूलेख की प्रमाणित प्रति प्राप्त करना चाहते हैं
  • तो इसके लिए आपको अपने जिले की तहसील जाना होगा |
  • इस वेब पोर्टल के शुरू होने से आप अपने जमीन का भू नक्शा, भूलेख कानपुर को online आसानी से देख सकते हैं
  • इस आर्टिकल में भूलेख कानपुर नगर / Bhulekh Kanpur UP के बारे में पूरी जानकारी
    दी गईं है

bhulekh talika – भूलेख तालिका

पोर्टल का नाम UP Bhulekh Khasra Khatauni
लांच कियाउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
इस भूलेख पोर्टल का उद्देश्य भूमि से संबंधित सभी रिकॉर्ड जैसे- भूलेख कानपुर नगर को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/
तहसील 4
link upbhulekh.gov.in
तालिका

ऑनलाइन कैसे देखें ?

  • नक्शा उत्तर प्रदेश के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके screen पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • फिर आपको अपना जिला Kanpur को चुनना होगा ।
  • bhunaksha Kanpur जिला select करने के बाद फिर तहसील को चुनना होगा |
  • तहसील को चुनने के बाद आपको अपने गांव (village) को चुनना होगा |
  • फिर आपके सामने गाँव का पूरा नक्शा खुलकर computer / mobile sreen पर आ जाएगा |
  • इसके बाद आपको अपने खेत का खसरा नंबर डालकर click करना होगा।
  • Mobile screen पर आपके जमीन का भू नक्शा खुलकर आ जायेगा।
  • आप इस भू नक्शा को downlaod करके print कर सकते हैं।

Bhulekh Kanpur के लिए पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें

आपके मोबाइल में home screen ka page open हो

जाएगा home page को log in करके विकल्प को टच करें इसके बाद में सामने एक नया पेज खुल कर आएगा

  • बोर्ड ऑफ रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटर लॉगइन
  • बोर्ड ऑफ रेवेन्यू रिपोर्ट लॉगइन
  • तहसील म्यूटेशन लॉगइन
  • डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
  • तहसील एडमिनिस्ट्रेटर लॉगइन
  • तहसील रिपोर्ट log in

आप जिसके लिए लॉग इन करना चाहते हैं उसको टच कर दीजिए। इसके बाद नहीं (user name password) नेम पासवर्ड और कैप्चा(captcha) code दर्ज करिए फिर आपको log in करना है

भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखें

  • आपको upbhulekh.gov.in पर विजिट करना है,
  • और आप खसरा खतौनी, भूलेख और भू नक्शा आसानी से देख सकते हैं।
  • देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है
  • यदि आप उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले के रहने वाले हैं
  • और आप घर बैठे ही अपने जमीन / भूलेख की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ,
  • तो दोस्तों यह अब बहुत आसान हो गया है,
  • क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूलेख की जानकारी के लिए online पोर्टल शुरू किया गया हैं |
  • इस पोर्टल पर state के भूमि ricord को computer दिया गया है |
  • इससे भू अभिलेख से जुड़े ricord को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी |

FAQs;

उत्तर प्रदेश कानपुर भूलेख कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश कानपुर भूलेख ऑनलाइन देखने के लिए उत्तर प्रदेश भूलेख ऑफिशल पोर्टल upbhulekh.gov.in/ पर विजिट करें। कानपुर देहात एवं कानपुर नगर का चुनाव करें। तहसील का चुनाव करें ग्राम पंचायत का चुनाव करें खातेदार का नाम दर्ज करें। उद्धरण पर क्लिक करें और खतौनी नकल देखें।

कानपुर भूलेख नक्शा के बारे में अपने जाना इसके लिए बहुत जरूरत पड़ती है और इसको निकालने के लिए हमें दुकान भी जाना पड़ता है इसे अच्छा है कि हम अपने मोबाइल फोन लैपटॉप के जरिए से अपना काम खुद कर ले दिए गए जानकारी पर आपको पता लगा होगा कि कानपुर भूलेख नक्शा कैसे अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं या इसे हम कैसे देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *