Jalaun bhu naksha kaise dekhen – जालौन भू नक्शा को कैसे देखें

नमस्कार दोस्तो क्या आप Jalaun bhu naksha के बारे मे जानने चाहते है अगर आपको किसी भी कारण से जानने की जरूरत पड़ रही है तो आप इस Article ko बहुत ध्यान देकर पढे। ताकि ये Article आपके लिए उपयोगी हो सके।

Jalaun bhu naksha ko dekhne ka tarika – जालौन भू नक्शा को देखने का तरीका

Jalaun bhu naksha को देखने के लिए सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट उत्तर प्रदेश के लोगो के किए उपलब्ध कराई है आप अपने phone की या Laptop, internet connection help से बहुत आसानी से जमीन का नक्शा देख सकते है।

  • Jalaun bhu naksha बिना फोन की मदद से देखना चाहते है
  • तो उसके लिए बहुत भाग दौड़ करनी पड़ती है।
  • और काफी रुपया बर्बाद भी जाता है
  • लेकिन अब ये समस्या खत्म करके ऑनलाइन,
  • फोन के जरिए से शुरू की गई है।

map dvara dekhe – जालौन भू नक्शा मैप द्वारा देखें

  • upbhunaksha.gov.in पर विजिट करें
  • स्टेट, जिला जालौन, तहसील एवं गांव को चुनें
  • अब आपकी स्क्रीन अपर जमीन के प्रकार दिखाई देंगे जहाँ आपको “Select All” करना होगा.
  • अपनी भूमि का खसरा नंबर चुनें
  • कॅप्टचा कोड के साथ वेरिफिकेशन करें
  • Map Report ऑप्शन को चुने
  • जालौन भू नक्शा चेक करें
  • Jalaun Bhu Naksha डाउनलोड करें

Jalaun Bhu Naksha / भू नक्शा जालौन के फायदे

  • Jalaun Bhunaksha Portal से भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड में पारदर्शिता आएगीधोखाधड़ी / भ्रष्टाचार जैसी आदि गतिविधियों पर लगाम लगेगी
  • .घर बैठे किसी भी जमीन का नक्शा देख सकते है.
  • कार्यालयों में रिश्वतखोरी पर अंकुश लगेगा
  • लोगों के समय और पैसा दोनों की बचत
  • भूमि की खरीद-फरोख्त में पारदर्शिता आएग

kaise dekhe jalaun bhu naksha

पोर्टल का नाम जालौन भू नक्शा
जारीकर्ताउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
लाभार्थीजालौन जनपद के नागरिक
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं
हेल्प लाइन नंबर 0522-2217145
आधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha.gov.in
तालिका
  • जालौन भू-नक्शा को देखने के लिए www.upbhunaksha.gov.in open करे।
  • भू नक्शा देखना अब और भी आसान है
  • पहले लोगो को बाहर जाना पड़ता था।
  • अब लोग अपने फोन internet connection से भू नक्शा आसानी से देख पाते है

Jalaun ka bhu naksha khara khatauni kaise dekhe ?

  • अगर आप जलन भू नक्शा खसरा खतौनी देखना चाहते हैं
  • पहले आपको upbhulekh ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपके जिला चुनने के लिए opstion दिए जाएंगे
  • आपके यहां जालौन पर click करना है
  • आपका फोन के पेज पर सबसे पहले तहसील चुने के लिए ऑप्शन आएगा
  • आपको तहसील के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • तहसील जुड़ने के बाद आपके गांव चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा
  • आपके गांव चुनने के बाद click करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होकर आएगा
  • जहां आपसे आपका भूमि खसरा या फिर खाता संख्या भरने का ऑप्शन आएगा
  • अब आपको अपना खसरा नंबर भरना है
  • खसरा संख्या चुनने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने आपका भूलेख डाउनलोड होकर आ जाएगा ।

जलन भू नक्शा कैसे देखें और डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • जैसे ही आप website की link ko click करके
  • आपके सामने website पर नया पेज open होकर आएगा
  • जहां आपको अपना जिला चुनना है
  • जिले पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी तहसील पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके गांव पर क्लिक करना है
  • अब आपने जिस क्षेत्र को चयन किया होगा उसका नक्शा दिखाई देगा
  • अब आपको अपने नशे में खेत प्लॉट के खसरा नंबर पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने भू नक्शा ओपन होकर आएगा
  • आप इस भू नक्शा को देखकर डाउनलोड कर सकते हैं

FAQs off Jalaun bhu naksha

नक्शा मैप द्वारा कैसे देखें

जिला , तहसील , गांव की अच्छी सी जांच कर ले ।
Map कोअच्छी तरीके से जांच कर ले ।
अपना भू नक्शा आराम से download कर ले ।
पूरी तरीकेसे जांच पड़ताल करके

भूलेख का वेबसाइट क्या है

भूलेख का वेबसाइट up.Bhulekh.gov.in

आपको जालौन भू नक्शा के बारे में जानकारी कैसे लगी अगर अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ध्यान देकर diye गए सारे points अच्छी तरीके से जरूर पढ़े।

Leave a Comment