CBI ka full form Hindi me – सीबीआई का फुल फॉर्म हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आ जाओ आपको सीबीआई का फुल फॉर्म बताने जा रहे हैं आर्टिकल में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी जिसे आप जानकर बहुत ही खुश होंगे क्योंकि सीबीआई हमारे देश की मान्य हुई गवर्नमेंट जॉब है और इसमें ज्यादा से ज्यादा पढ़े-लिखे लोग चाहते हैं अगर आप इसमें रुचि रखते हैं तो ध्यान पूर्वक पढ़ें और अपने दोस्तों मित्रों को भी जरूर बताएं

CBI full form

  • C -Central – (केन्द्रीय)
  • B -bureau of – (ब्यूरो)
  • I -Investigation – (अन्वेषण)

सीबीआई का मतलब क्या होता है

सीबीआई, यानी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन एक केंद्रीय एजेंसी है, जो भारत सरकार के ऑर्डर पर देश के किसी भी कोने में जांच कर सकती है. ये मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, हत्या और घोटालों के मामलों की जांच करती है. सीबीआई की स्थापना साल 1963 में हुई थी.

सीबीआई का फुल फॉर्म

सीबीआई का फुल फॉर्म बैंक से संबंधित है और इसका नाम नीचे दिया गया है

  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (Central Bank of India)

Information in CBI

  • सीबीआई को क्राइम ब्रांच इंडिया के नाम से भी जाना जाता है
  • क्योकि यह बड़े बड़े क्राइम से जुड़े अपराधों की जांच करती है
  • जो बड़े केस जैसे की हत्या,घोटाला,भ्रष्टाचार पुलिस से सॉल्व नहीं होता
  • उसको आगे सीबीआई तक पहुँचाया जाता है।

definition of CBI – सीबीआई की परिभाषा

  • सीबीआई केंद्रीय जांच ब्यूरो को परिभाषित करती है,
  • सीबीआई नाम से ही मालूम पड़ता है
  • की सीबीआई राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े मामलो को हल करने के लिए भारत सरकार का एक संगठन है।

सीबीआई का डिवीजन बोर्ड

  • आर्थिक अपराध विभाग
  • विशेष अपराध विभाग
  • भ्रष्टाचार विरोधी विभाग

क्या आपको पता है सीबीआई का काम क्या होता है ?

  • सीबीआई उद्योग , अखंडता और निष्पक्षता पर मुख्य रूप से केंद्रित है।
  • सीबीआई साइबर अपराधों के साथ साथ आर्थिक अपराध
  • जैसे की धोखाधड़ी , तस्करी आदि के खिलाफ भी लड़ती है।
  • सीबीआई राष्ट्रीय हित , बलातकार , अपहरण ,सामूहिक हत्या ,जबरन वसूली , मुठभेड़ आदि
  • सम्बंधित अपराधों की चार्ज शीट तैयार करती है और उस पर जांच करती है।
  • सीबीआई जांच में मदद करने वाले व्हिसल ब्लोअर को पूरी सुरक्षा प्रदान करती है।

सीबीआई में अधिकारी कैसे बने

  • सीबीआई में भर्ती दो आग अलग तरीके से की जाती है
  • जिसमे से आप SSC की परीक्षा देकर भी सीबीआई ज्वाइन कर सकते है
  • और इसके लावा DEPUTATION के जरिये भी पोस्ट की भर्ती की जाती है।
  • DEPUTATION का मतलब है
  • की अगर आप किसी भी राज्य पुलिस में है तो भी आप चाहे तो सीबीआई के लिए जा सकते है।
  • अगर आप सीधा भर्ती के द्वारा सीबीआई में जाना चाहते है
  • तो इसके लिए आपको एसएससी CGL ( COMBINED GRADUATE LEVEL ) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है
  • और इसके बाद आप सब इंस्पेक्टर की रैंक प्राप्त कर लेते है और फिर सीधा सीबीआई ज्वाइन कर सकते है।

सीबीआई में जाने के लिए उम्र सीमा

  • अगर आपको सीबीआई ज्वाइन करनी है तो उसके लिए आपकी उम्र सीमा 20 -30 वर्ष तक होनी जरुरी है।
  • इसी के साथ ही SC ST और OBC वर्ग को उम्र में छूट देने का प्रावधान है।

CBI banne ke liye physical kaisa hona chahie

  • पुरुष विद्यार्थी के लिए मापदंडसीने की चौड़ाई 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • और कुछ विद्यर्थिओ के लिए लम्बाई 165 होनी चाहिए
  • और वजन लम्बाई के अनुसार ही होना चाहिए।
  • महिला विद्यार्थी के लिए मापदंड
  • महिला विद्यार्थी के लिए लम्बाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • दोनों के लिए
  • VISIONडिस्टेंट विज़न : 6/6 IN ONE और 6/9 IN
  • OTHERनियर विज़न : 0.6 IN ONE और 0.8 IN OTHER

सीबीआई में पदों की रैंकिंग

  • कांस्टेबल
  • हेड कांस्टेबल
  • सब इंस्पेक्टर
  • सहायक उप निरीक्षक
  • इंस्पेक्टर
  • अपर पुलिस अधीक्षक
  • पुलिस अधीक्षक
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
  • पुलिस उप महानिरीक्षक
  • अपर निर्देशक
  • संयुक्त निर्देशक
  • निर्देशक आदि।

दोस्तों हमने आपको बताया कि C.B.l में किस तरीके से भर्ती होती है और उम्र सीमा कितनी होती है और इसमें कितने भाग होते हैं किस तरीके से पेपर दिया जाता है और छूट कितनी मिलती है यह आर्टिकल आपकी बहुत ही काम आने वाला है इसे आप ज्यादा ज्यादा लोगों में शेयर करें ताकि वह लोग भी जागरूक हो सके और सफलता की ओर कदम बढ़ाए।

Leave a Comment