(2023 best trick) हेयर स्पा करने के तरीके और फायदे- hair spa at home in Hindi, Hair Spa kaise karte hain – hair spa ke fayde

Hair spa kaise kare in hindi | hair spa at home | hair spa kya hai | ghar par Hair spa kaise kare

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे hair spa kaise kare/ hair spa kaise kare hindi me हेयर स्पा करने करने के तरीके क्या है और hair spa क्या है और ghar par hair spa kaise kare और फायदे क्या है और नुकसान क्या है और कुछ लोग होते है बेजान बालों को बहुत सताते है इन्हे सताए नही इनकी जान और बढ़ाए हम hair spa ke जरिए से सभी जानकारी इस आर्टिकल पर जानेंगे इस hair spa आर्टिकल के माध्यम से –

hair spa kya hota hai

Hair spa kya hota hai: बात करे हेयर स्पा बालों के लिए एक खास तरीके का हेयर ट्रीटमेंट (Hair treatmen) होता है। यह प्रक्रिया शैम्पू, कंडीशनर, तेल, मसाज और हेयर मास्क के साथ पूरी की जाती है। इससे न केवल सिर का मसाज होता है, जिससे बालो को पोषण तत्व प्राप्त होते है और सर भी मजबूत होता है और बालो ले लिए काफी फायदेमंद होता है।

हेयर स्पा क्या है? – what is hair spa in Hindi

Benefits of hair spa in Hindi हेयर स्पा करने का तरीका : अगर आपके बाल पतले हो गए हैं या फिर अधिक झड़ने लगे हैं, तो आप घर पर केले की क्रीम (Banana Cream) से बना प्रोटीन hair spa ट्राई कर सकती हैं।

hair spa at home in Hindi: हेयर स्पा क्या है what is hair spa in Hindi हेयर स्पा जैसा कि इस शब्द को सुनने से ही स्पष्ट हो रहा है कि बालों में किया जाने वाला स्पा है‌ यह खास तरह से बालो का treetment होता है ‌ जिसमें बालों में दी जाने वाली मसाज ,शैंपू ,Hair mask ,हेयर क्रीम, भाप और कंडीशनिंग जैसी प्रक्रिया की जाती ,है इसके करने से बालों से जुड़ी हुई सारी समस्याएं दूर होती हैं बालो के हिसाब से हेयर स्पा के टाइम पर हेयर क्रीम और hair spa को बालों के हिसाब से चुना जाता है, अत्यधिक जानकारी के लिए नीचे जानिए किस प्रकार hair spa का प्रयोग किया जाता है।

Hair spa ghar par kaise kare (Overview)

Article का नामhair spa Ghar par kaise kare
Hair spa बनाने की विधि होम मेक
Benifits All home make hair spa
Disclaimer dr सलाह द्वारा

ये भी पढ़ें:

ओडिशा की राजधानी क्या है?

hair spa at home in Hindi


यदि आप अपने रुके उलझे बालों से परेशान हैं और डैंड्रफ वा रूसी से बहुत ही परेशान हैं तो आपके लिए हेयर स्पा आपके लिए बहुत ही लाभदायक बहुत ही सही विकल्प है यही हेयर स्पा का नाम सुनते ही सैलून के महंगे बिल और बजट से लोगों को डर सताने लगता है इसी वजह से ऐसे बहुत सारे लोग जो हेयर स्पा नहीं कराते हैं, लेकिन यदि आप नहीं जानते हैं सलून जैसे सुंदर हेयर स्पा आप अपने घर में ही कर सकते हैं जरूरत है आपको अपने बालों के लिए टाइम निकालने की आवश्यकता व जरूरतहोती है |

Hair spa kaise kare
hair spa kaise kare

यदि आप को सवाल उठता है की हेयर स्पा (hair spa) किस किसम के बालों को घर पर किया जाए और हेयर स्पा किया जाना चाहिए इन सारे सवालों के जवाब आपको स्टाइलक्रेज़ के इस लेख में मिलेगी इसमें आपको अत्यधिक हेयर स्पा के फायदे और अनेक तरह के हेयर स्पा ट्रीटमेंट (hair spa treatment) के बारे में बताया जाएगा,। अत्यधिक जानकारी के लिए करें स्क्रॉल। और सबसे पहले आपको बता देना चाहते हैं कि हेयर स्पा होता क्या है, और इसके बाद हम आपको हेयर स्पा के फायदे (hair spa ke fayde) की भी बात करेंगे और जानकारी बताएंगे।

हेयर स्पा के फायदे – Hair spa ke fayde

  • सबसे पहले बालों के ही अनुसार हमें शैंपू का प्रयोग किया जाता है चुनाव कर बालों को साफ किया जा सकता है।
  • फिर बालों को हल्का सुखा कर Spa creem का प्रयोग किया जाता है।
  • और फिर क्रीम लगाने के बाद कम से कम 30 या 40 मिनट स्कैल्प और बालों की अच्छी तरह से मसाज की जाती है।
  • और इसके बाद बालों के पोल खोलने के लिए इन्हें भाप की जरूरत होती है। • कुछ देर और भाप देने के बाद बालों को liv in condisner का प्रयोग किया जाता है |
  • अब कुछ लोग साधारण या Normal Condisner लगाकर बालों को धो लेता है,।
  • हेयर स्पा क्या होता है यह तो आपको जानकारी हो ही गई है कि Hair spa के फायदे क्या है |
  • चलिए अब बात करते हैं कि इसके बाद आगे की लेख में हम इस प्रकार हम आपको घर पर करने के लिएही हेयर स्पा के बारे में जानकारी इसकी देंगे

हेयर स्पा के फायदे benefits of hair spa in Hindi

  • यह हेयर स्पा बालों के लिए किसी भी चमत्कार से कम नहीं है और बस अत्यधिक जरूरत है तो सही तरीके और का निर्माण सही चीजों का निर्माण कर इसे करने कि हम हेयर स्पा के सहयोग एवं मदद से हम अपने बालों को नीचे दिए गए फायदे को पहुंचा सकते हैं
  • डीप कंडी शनिंग हेयर स्पा एक ऐसा treetment है जो आपके बालों को नमी देने का प्रयोग मैं काम करता है और बस जरूरी है की बालों को सर्वाधिक नमी को बरकरार रखने की वाले पदार्थों को अपने घरेलू यदि हेयर इस्पा में मिलाकर करने की जी हां आपको हेयर स्पा आपके बालों को यदि Deep Condisner कर रहा है या नहीं यदि यह स्पा के लिए प्रयोग करने वाली समान पर निर्भर करता है ।
  • यदि अगर आप नारियल तेल या यदि नारियल दूध का प्रयोग करते हैं, तो बालों को डीप कंडीशनिंग का काम करेगा
  • (1 )डैंड्रफ और गंदगी को दूर करें,। डैंड्रफ की समस्या सभी को है यह तो सभी को आम है और इसका कारण है मलेसेजिया ग्लोबोसा /(Malassezia globosa ). फंगस
  • (२) इससे स्पा की दौरान आप अगर एंटी फंगल पदार्थों जैसा की नीम और सर्वाधिक उत्पादों का प्रयोग करते हैं तो यदि हेयर स्पा वाले की सफाई करने के साथ रूसी को भी दूरी करने की सहायता करता है ।
  • ( 3 ) इसके अलावा यदि रूसी होने का एक कारण स्कैल्प के रूखे पन को भी यदि माना जाता है ऐसे में ही जब हेयर स्पा लगे यह है।
  • आपको बालों की डीप कंडीशनिंग करेगा और जिसमें रूखे स्काइप की कठिनाई भी दूर हो सकेगी जिससे रूसी से भी हमें आजादी एवं मुक्ति प्राप्त हो जाएगी,।

घने और स्वस्थ बाल कैसे पाए

  • हेयर स्पा आपको बेजान या बालों को फिर से जान पढ़ने का काम करता है तो हेयर स्पा बालों को हुए हानि को ठीक कर के बालों को बढ़ाने में मदद करता है ।
  • और इसलिए हेयर स्पा का प्रयोग बालों को घना और मोटा स्वस्थ रखने की लिए प्रयुक्त किया जाता है जिसमें बाल घने हो सकते हैं ।
  • स्टाइल स्वास्थ्य (एनजिंग ) यदि आपको इसका स्कैलप स्वस्थ है तो ना ही रूसी की मुसीबत होती है और ना ही बेमतलब बाल झड़ते हैं
  • जिसमे स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जिससे हेयर स्पा आपकी मदद कर सकता है इसमें हमने आपको ऊपर बता ही दिया है कि और हेयर स्पा (hair spa) के दौरान या प्रयोग किए जाने वाला शैंपू बालों को सफाई करने के दौरान में मदद करता है इसके अलावा त्वचा की तरह है हमारे स्कैल्प की त्वचा भी बूढ़ी हो जाती है जिसके कारण सूर्य की हानिकारक किरणें और स्कैल्प की सफाई नाभि हो सकती है
  • और ऐसे में स्पा के दौरान को सूर्य के किरणों से बचाने वाला मास्क लगाकर बालों को ऐजिंग से बचाया जा सकता है।
  • हेयर स्पा से लोग अपने मेंटल स्ट्रेट कम भी कर सकते हैं और दरअसल इस्पा के ही दौरान बालों की मसाज आपको आराम का अनुभव कराता है और इसमें दिमाग का स्टेट दूर भगाने में सहयोग मिलता है |
  • इसके लिए साथ में बालों को दिया जा रहा है एक खास तरह का देखभाल से भी आपका दिमाग तनाव से रहता है यह हेयर स्पा एक ऐसा सेल्फ है जिसमें है जिसमें केयर बालों की है और बालों की परेशानी दूर करने के साथ ही आपको तनाव मुक्ति प्रदान करने का भी काम करता है
  • उलझे और बेजान बालों से बचाएं)
  • स्वस्थ एवं स्वस्थ एवं स्वच्छ बाल पानी के सबसे अच्छे तरीके के हेयर स्पा में ही एक यह आपको बालों में नमी पहुंचा कर उलझे बालों में प्रॉब्लम को दूर भगाने में सहायता करता है हेयर स्पा करने और बाल आसानी से संभल सकते हैं
  • और दरअसल बालों को शैंपू लगाने के बाद यह बाल की सफाई अच्छे से कर देता है लेकिन बालों को विक्रय हुए बना देता है, इसमें स्पा के दौरान बालों को किए जाने वाले कंडीशनर से बाल बिखरे नहीं और इनमें एक तरह की चमक हो जाती है,
  • सामान्य और रसायनिक उत्पादों का प्रयोग आपके स्काइप के प्राकृतिक तेल नेचुरल आयल के संतुलन को बिगाड़ देता है ऐसे में माना गया है कि हेयर स्पा के दौरान होने वाली मसाज एवं शैंपू और कंडीशनर आपके सबिसियस ग्लांड ।
  • यानी वसा में ग्रंथियों को सामान्य प्रकार से काम करने में मदद करता है( 8,) जो कि आपके बालों को प्रदूषण देने और संरक्षित रखने के लिए एक सही मात्रा में तेल का उत्पादन करता है ।
  • हेयर स्पा के फायदे के बाद हेयर स्पा (hair spa) करने का तरीका जान लेना भी जरूरी आवश्यक होता है चलिए अब बात करते हैं कि घर में अलग-अलग सामग्रियों से कैसे हेयर स्पा किया जा सकता है


घर में हेयर स्पा करने का तरीका – ghar m hair spa kaise kare

घर पर hair spa करने के तरीके हमने नीचे बताए है यदि आप पार्लर में नहीं जा पाते या पैसों को बचाना चाहती है तो आप बताए गए स्टेप को फोलो कर आसानी से ghar me spa kar पाएंगी तो देरी न करते हुए जान लेते है –

  • spa at home in Hindi, और हेयर स्पा के फायदे की बात तो आपको पता है लेकिन अब हम जानेंगे घर पर ही हेयर स्पा करने के बारे में और विधियां क्या लगेंगी और सामग्री क्या लगेंगी और हेयर स्पा कैसे करें और यह किस प्रकार बालों के लिए फायदेमंद साबित होता है इसके बारे में विस्तार से आओ जाने

ऑलिव ऑयल हेयर स्पा ट्रीटमेंट – Olive oil hair spa treatments

सामग्री:

  • दो या तीन बड़े चम्मच आंलिव और तेल और ताऊ लिया और भाप के लिए गर्म पानी का एक बर्तन होना चाहिए। (स्पा करने का तरीका) ‌।
  • आप अपने बालों को लंबाई के अनुसार पर लगभग 2 या 3 बड़े चम्मच जैतून तेल का प्रयोग ले।

लगाने की विधि:

  • अब स्कैल्प और बालों की तेल से अच्छे से मसाज कर लेनी चाहिए।
  • फिर बाद में लगभग 10 मिनट बालों को भाप दें और बालों को भाप देने के लिए एक बड़े से बड़े बर्तन में गर्म पानी लेकर भाग ले ले या फिर आप गर्म पानी में तोलिया को डूबा कर निकाल ले और बालों को उससे लपेट लें।
  • 10 से 15 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने मुझे देना चाहिए , अब आप अपने बालों को माइल्स सेल्फ एक्ट फ्री शैंपू से भी दो ले इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो बार दोहरा सकते हैं।
  • कैसे लाभदायक है जैतून के तेल में मसाज गुड़ की वजह से इसका प्रयोग बतौर Hair Condisner किया जाता है कंडीशनिंग गुड़ की वजह से रुके और दो मुंह बालों की समस्या दूर हो जाती है इसके अलावा जैतून का तेल बालों को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने का काम करता है जिसकी वजह से बालों की अंजिंग की समस्या भी दूर हो जाती है ।
  • ता है जो बालों को बढ़ाने में बहुत लाभदायक मदद पहुंचाता है (11,) इसके कई सारे फायदों से भरपूर जैतून तेल का हेयर स्पा सभी प्रकार के बालों के लिए लाभदायक और डैंड्रफ में भी इस्तेमाल नहीं करें। 2,

एवोकाडो हेयर स्पा ट्रीटमेंट – evokado hair spa treatments

  • एवोकाडो हेयर स्पा ट्रीटमेंट घर बैठे करने के तरीके और लगने वाली सामग्री के बारे में जानें –

सामग्री:

  • एक पका हुआ एवोकाडो होना चाहिए।
  • और एक बड़ा चम्मच शहद भी और भाप के लिए एक बर्तन में गर्म पानी होना चाहिए।
  • हेयर स्पा की विधि:। • एवोकाडो का चिकला और बीज को निकालकर अलग कर दें और एवोकाडो का गूदा निकाल ले। •फिर गुदे को मसल कर अच्छे से उसका पेस्ट बना लें।

लगाने की विधि

  • इस मुद्दे को अपने बालों के जड़ों पर पेस्ट की तरह अच्छी तरह लगा ले। •इस गूदे को लगाने के बाद 10 मिनट भाप लेनी है। • भाप लेने के बाद बालों को 20 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दे उसी बीच आप वालों पर मसाज भी दे सकते हैं। •और 20 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह वॉश कर दें। • और आप हफ्ते में एक बार या 10 दिनों में एक बार इस प्रक्रिया को कर सकते हैं।
  • यह टिप्स होममेड है अगर आप सैलून में जाकर नहीं करा सकते तो यह आप अपने घर पर अपने हाथों से या किसी और से करा सकते हैं।
  • {किस प्रकार लाभदायक है। } जैतून तेल के अच्छे गुणों की वजह से इसे बालों में इसके बाद कंडीशनर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। जैतून तेल के गुणों और मसाजिंग की वजह से बालों का रूखापन और दो मुंहे बालों की समस्याओं से परेशानी जैसी समस्या से छुटकारा मिल जाता है और यह सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाने का कार्य करता है।
  • जैतून तेल की वजह से ऐजिंग की जो समस्या होती है वह भी दूर होती है और स्कैल्प हमारा स्वस्थ रहता है (। Oleuropein) , और बालों को बढ़ाने में मदद करता है इसमें तत्व भी पाया जाता है और इसमें बहुत सारे फायदे भरपूर जैतून तेल को हेयर स्पा सभी प्रकार के बालों के लिए लाभदायक होता है और डैंड्रफ में इसका इस्तेमाल नहीं करें।

Hair spa treatment – अंडा और नारियल तेल से hair spa कैसे करें

  • सामग्री और दो चम्मच नारियल का तेल और एक अंडा और भाप के लिए गर्म पानी होना और जैसे कि तोलिया। ( हेयर स्पा की विधि) एक बाउल में नारियल का तेल और अंडे को सही तरीके से फैट लें।

लगाने की विधि:

  • जैसे कि मिश्रण तैयार होने के बाद सबसे पहले साफ बालों को 10 मिनट में भाप दें। | • और स्टीम लेने के बाद ही बालों पर नारियल के तेल और अंडे का मार्क्स लगाएं।
  • और हेयर मार्क्स लगाने के लिए लगभग 20 से 25 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी और माइल्स वास कर ले।
  • हम इसे हफ्ते में एक बार प्रक्रिया को ही किया जाता है और दोहराया जाता है ( कैसे लाभदायक है) अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होती है से यह पाए आपके बालों को बढ़ाने के साथ-साथ ही बालों को मजबूत और मदद कर सकता है।
  • और प्रोटीन आपके बालों को बढ़ाने और घने में मदद करती है और आपके बाल इससे मजबूत व स्वस्थ गाने बने रहेंगे इसलिए अंडे को आहार में शामिल करने की भी सलाह दी जाती है ।
  • और ऐसे में भी अगर आप रूटीन युक्त जैसे मार्क्स सीधे बालों पर लगाएंगे और तो आपके इससे काफी लाभ का प्रयोग मिलता है प्रोटीन के अलावा अंडे में बालों के लिए जरूरी पोषक तत्व होते हैं जैसे कि जिंक विटामिंस और कैल्शियम मौजूद होते हैं ।
  • कल 31 और बालों को सफेद करने से रोकता है और यह आपके बालों को झड़ने व टूटने से बचाव करता है साथ ही बालों को स्वस्थ बनाए रखता है और सम्मान बालों वाले लोगों इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।

नोट:

  • यह मार्क्स को प्रयोग करते समय यह ध्यान दें कि इसे गर्म पानी से कभी भी नहीं धोना चाहिए वरना आपके बालों से अंडों की बदबू होती है।

केला हेयर स्पा ट्रीटमेंट – Banana hair spa treatment

सामग्री क्या लगेंगी:

हमने कुछ सामाग्री बताई है ये सभी सामग्रियां होना अनिवार्य है तभी आप banana hair spa कर पाएंगे।

  • आपको बता दे केला (banana) पका हुआ होना चाहिए और 2 बड़े चम्मच आंलिव तेल (Oliv oil) और इसके लिए भाप के लिए गर्म पानी का एक बर्तन होना ।

हेयर स्पा की विधि

  • ऐसे ही blender में केले का पेस्ट बना ले और केले के पेस्ट में जैतून का तेल (jatoon ka tel) डालकर अच्छे से मिलाएं और इसका अच्छे से मिश्रण कुछ देर के लिए छोड़ दें कि और इसके लिए अपने बालों को करीब 10 मिनट के लिए घास दे सकते हैं ।
  • और बालों को भाग देने के लिए केले और जैतून के तेल से बालों पर लगाया जा सकता है और ऐसे में लगभग 30 मिनट के लिए mask को बालों पर लगा रहने दे ।
  • और ऐसे ही Hair (बालो) को फिर अपने बालों को ठंडे पानी और सिर्फ वक्त मुक्ति वास के साथ धोने के लिए और आगे बढ़े आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराया जा सकता है।

हेयर स्पा क्रीम (ghar) पर बनाने का तरीका-

सामग्री

  • पहले सामाग्री की बात करे तो 1/2- केला
  • फिर 3 चम्मच- शहद और 1- अंडा, 1 कप- दही
  • 2 चम्मच- नारियल का तेल का मिश्रण करे।

विधि-

  • स्पा क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप बाउल में आधा केला, शहद, अंडा और 1 कप दही डाल दें।
  • फिर सभी सामग्री को मिक्सर में डालें और पीस लें।
  • अब इस पेस्ट को एक Boul में निकालें और अब इसमें 2 चम्मच, नारियल का तेल डाल दें।
  • बस इस तरह से आपकी होममेड हेयर स्पा क्रीम (home made hair spa kreem) तैयार हो जाती है।

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने article और सोशल मीडिया वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी home make या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

सारांश

friends हमने आज के इस आर्टिकल में जाना hair spa kaise kare और ghar par spa kaise kare हमने पूरी विधि एवं सामग्री के साथ साथ फायदे और नुकसान के बारे में जाना मैं आशा करती हूं यह मेरा आर्टिकल पसंद एवं helpfull रहा होगा और Guy’s यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद!

FAQs: Hair spa kaise kare (प्रश्नोत्तर)

हेयर स्पा कितने रुपए का है?

हेयर स्पा Price 500 से 1500 रुपये तक की होती है, बल्कि हम इसे घर पर बनाकर अपने पैसे बचा सकती है ।

घर पर Hair spa कैसे करे?

हमने उपर आर्टिकल में जाना है, article को पढे जाने hair spa ghar par kaise kare और इसके फायदे – नुकसान लगाने की विधि आदि ।

Hair spa कितने दिनों में कर सकते है?

हेयर स्पा की बात करे तो आप 15-20 दिनों में करा सकते है ।

हेयर स्पा के बाद बाल कैसे दिखते हैं?

यह बालों मे हुए नुकसान को ठीक करने में मदद करता है, रंग, हीट स्टाइलिंग, नियमित हेयर स्पा उपचार बालों को नमी देने और मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top